JK Police Bharti 2024: जम्मू-कश्मीर में कॉन्स्टेबल के चार हजार पदों के लिए अब इस डेट से शुरू होंगे आवेदन, डेट्स में हुआ संशोधन
जम्मू कश्मीर में कॉन्स्टेबल के 4002 रिक्त पदों के लिए 30 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जानी थी जिसमें अब जेकेएसएससी की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर संशोधन किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक अब इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 अगस्त से शुरू की जाएगी। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से 7 सितंबर तक फॉर्म भर सकेंगे।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (JKSSB) की ओर से कॉन्स्टेबल के 4 हजार से अधिक पदों पर भर्ती का एलान किया गया था। अब जेकेएसएससी की ओर से इस भर्ती के लिए आवेदन डेट्स में संशोधन किया गया है। यह जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए पहले एप्लीकेशन प्रॉसेस 30 जुलाई से शुरू होकर 29 अगस्त तक पूरी की जानी थी लेकिन अब आवेदन पत्र 8 अगस्त से भरे जा सकेंगे। आवेदन की नई लास्ट डेट 7 सितंबर 2024 तय की गई है।
कैसे कर सकेंगे आवेदन
इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है। आवेदन शुरू होते ही आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा कर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी सभी डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।
कितना जमा करना होगा शुल्क
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को 700 रुपये एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। एससी, एसटी-1, एसटी-2 और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस 600 रुपये निर्धारित की गई है।