Move to Jagran APP

JK Police SI Recruitment 2024: जम्मू-कश्मीर में एसआई के 669 पदों पर निकली भर्ती, 3 दिसंबर से करें आवेदन

जम्मू-कश्मीर पुलिस एसआई पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए विभिन्न चरणों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इनमें लिखित परीक्षा शारीरिक दक्षता परीक्षा शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) डीवी राउंड और फिर अंत मेडिकल राउंड कंडक्ट कराया जाएगा। बता दें कि सबसे पहले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को पोर्टल पर ही विजिट करना चाहिए।

By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Sat, 23 Nov 2024 09:25 AM (IST)
Hero Image
JK Police SI Recruitment 2024:जम्मू-कश्मीर में एसआई के 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू एंड कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने एसआई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी हुई सूचना के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर के 669 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 दिसंबर, 2024 से शुरू हो रही है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट https://jkssb.nic.in/ पर जाकर लॉगइन करना होगा।

सेलेक्शन बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, सब जम्मू और कश्मीर पुलिस (JKP) विभाग में इंस्पेक्टर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 दिसंबर, 2024 से शुरू हो रही हैं, जो कि 2 जनवरी, 2025 तक चलेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय सीमा बीतने से पहले आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें, क्योंकि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इन पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा की तिथि के बारे में बाद में सूचित किया जाएगा।

JK Police SI Recruitment 2024: ये हैं जम्मू-कश्मीर एसआई भर्ती से जुड़ी अहम  तिथियां  

जम्मू-कश्मीर एसआई भर्ती के लिए अधिसूचना जारी होने की तिथि- 22 नवंबर 2024

जम्मू-कश्मीर एसआई भर्ती के लिए ओवदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि-3 दिसंबर 2024

जम्मू-कश्मीर एसआई भर्ती के लिए आवेदन करने की ने अंतिम तिथि- 2 जनवरी 2025

जम्मू-कश्मीर एसआई भर्ती के लिए परीक्षा तिथि- सूचित किया जाना

JK Police SI Vacancy 2024: जम्मू-कश्मीर एसआई भर्ती के लिए देनी होगी ये फीस  

जम्मू-कश्मीर एसआई भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 700रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, एससी, एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स को 600 रुपये फीस देनी होगी। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि फीस का भुगतान का केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किया जाएगा।इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही कैंडिडेट्स को 1 जनवरी, 2024 तक 18 से 28 वर्ष की आयु सीमा के भीतर होना चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

JK Police SI Vacancy 2024:ऐसे होगा सेलेक्शन 

जम्मू-कश्मीर एसआई पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पीईटी, पीएसटी और मेडिकल राउंड में सफल होने के बाद किया जाएगा। सेलेक्शन प्रक्रिया के बारे में ज्यादा डिटेल्स जानने के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: KGMU Recruitment 2024: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने नॉन-टीचिंग पदों पर निकाली भर्ती, 31 Dec तक करें आवेदन