JKPSC Recruitment 2023: सिविल जज भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, जानें नई तारीख
JKPSC Recruitment 2023 इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर 2023 थी। लेकिन अब JKPSC की ओर से आवेदन करने की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।
By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Sun, 17 Sep 2023 01:12 PM (IST)
एजुकेशन डेस्क। JKPSC Civil Judge Recruitment 2023: जेकेपीएससी सिविल जज भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी गई है। जम्मू एंड कश्मीर पब्लिक सर्विस कमशीन (JKPSC) ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर एक सूचना जारी की है। इसके मुताबिक, इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार अब 19 सितंबर, 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं। कल के बाद कैंडिडेट्स को दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फाॅलो करके आवेदन कर सकते हैं।
JKPSC Recruitment 2023: जेकेपीएससी सिविल जज भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
जेकेपीएससी सिविल जज भर्ती के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाएं। इसके बाद रिक्रूटमेंट टैब के तहत जॉब्स/ऑनलाइन एप्लीकेशन पर क्लिक करें। अब सिविल जज पदों के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें। अब लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें। फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।
JKPSC Recruitment 2023: ये मांगी है एज लिमिट
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर, 2023 थी। लेकिन अब JKPSC की ओर से आवेदन करने की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। ऐसे में उम्मीदवारों के पास बेहतरीन मौका है। अगर वे अप्लाई करने से छूट गए हैं तो फटाफट आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: IIT Dhanbad Recruitment 2023: आईआईटी धनबाद ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकाली भर्ती, 27 Oct तक करें आवेदन