JSSC JMLCCE 2023: शुरू हुई झारखण्ड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन प्रकिया
JSSC JMLCCE 2023 झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की झारखण्ड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JMLCCE) 2023 के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 10वीं योग्यता वाले 455 पदों पर भर्ती की जानी है। इस परीक्षा के लिए आवेदन 4 जुलाई से किए जा रहे हैं और आखिरी तारीख 3 अगस्त 2023 निर्धारित है। शुल्क का भुगतान 5 अगस्त तक किया जा सकेगा।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Thu, 06 Jul 2023 02:37 PM (IST)
JSSC JMLCCE 2023: झारखण्ड में सरकारी नौकरी के इच्छुक 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। झारखण्ड सरकार के विभिन्न विभागों में 10वीं योग्यता वाले 455 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की झारखण्ड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JMLCCE) 2023 के माध्यम से किया जाना है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जरूरी पंजीकरण की प्रक्रिया 4 जुलाई से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 3 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं।
JSSC JMLCCE 2023: कहां और कैसे करें आवेदन?
झारखण्ड एसएससी की JMLCCE 2023 परीक्षा के लिए आवेदन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, jssc.nic.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से किए जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्गों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 50 रुपये ही है। शुल्क का भुगतान 5 अगस्त तक किया जा सकेगा।