JSSC Shikshak Bharti 2023: टली झारखण्ड 26 हजार सरकारी शिक्षक भर्ती आवेदन प्रक्रिया, अब 16 अगस्त से करें अप्लाई
Jharkhand JSSC Shikshak Bharti 2023 झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएसी) द्वारा राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय) विभाग के अंतर्गत टीजीटी और असिस्टेंट टीचर के कुल 26 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 अगस्त 2023 से शुरू की जानी थी। हालांकि इस प्रक्रिया को टाल दिया गया है और आखिरी तारीख भी बढ़ा दी गई है।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Wed, 09 Aug 2023 09:44 AM (IST)
Jharkhand JSSC Shikshak Bharti 2023: झारखण्ड में 26 हजार शिक्षक भर्ती पर नया अपडेट सामने आया है। झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएसी) द्वारा राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय) विभाग के अंतर्गत टीजीटी और असिस्टेंट टीचर के कुल 26 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 अगस्त 2023 से शुरू की जानी थी। हालांकि, इस प्रक्रिया को टाल दिया गया है। आयोग द्वारा जारी फ्रेश अपडेट के मुताबिक झारखण्ड 26 हजार शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन अब 16 अगस्त से शुरू किए जाएंगे।
JSSC Shikshak Bharti 2023: ये तारीखें भी बढ़ीं, ये है नया शेड्यूल
साथ ही, जेएसएससी ने झारखण्ड 26 हजार शिक्षक भर्ती (अधिसूचना सं.13/2013) के लिए पूर्व निर्धारित आखिरी तारीख 7 सितंबर को भी बढ़ाकर 15 सितंबर कर दिया है। आयोग के ताजा नोटिस के मुताबिक 15 सितंबर तक अप्लीकेशन सबमिट करने के बाद उम्मीदवार उम्मीदवार निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से 17 सितंबर तक कर सकेंगे और अपनी फोटो व हस्ताक्षर को 19 सितंबर तक अपलोड कर पाएंगे। इसके बाद, यदि किसी उम्मीदवार के आवेदन कोई त्रुटि रह जाती है या कोई संशोधन करना है तो इसके लिए अप्लीकेशन करेक्शन विंडो जेएसएससी द्वारा 21 से 23 सितंबर तक ओपेन की जाएगी।
JSSC JTPTCCE 2023: जाने आवेदन प्रक्रिया
झारखण्ड 26 हजार शिक्षक भर्ती के लिए उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, jssc.nic.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके अप्लीकेशन सबमिट करना होगा। साथ ही, आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान, फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।बता दें कि झारखण्ड एसएससी द्वारा इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5) और गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान तथा भाषा विषयों के लिए स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8) शिक्षक के कुल 26,001 पदों पर भर्ती जानी है, अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।JSSC JTPTCCE 2023 अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक