Move to Jagran APP

KVS Recruitment 2022: शुरू हुए केंद्रीय विद्यालयों में 13404 पदों के लिए आवेदन, ये रहा ऑनलाइन अप्लाई लिंक

KVS Recruitment 2022 केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग (पीआरटी पीजीटी टीजीटी) और कई नॉन-टीचिंग पदों की कुल 13000 से अधिक रिक्तियों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि सोमवार 5 दिसंबर से शुरू हो गई है। उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में 26 दिसंबर 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Mon, 05 Dec 2022 04:08 PM (IST)
Hero Image
केवीएस भर्ती 2022 के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट, kvsangathan.nic.in पर करें।
एजुकेशन डेस्क। KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक की सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) के अंतर्गत आने वाले देश भर में स्थित विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग व नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानि 5 दिसंबर से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार संगठन की आधिकारिक वेबसाइट, kvsangathan.nic.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से 26 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। केवीएस द्वारा 2 दिसंबर को जारी दो भर्ती विज्ञापनों (सं. 15/2022 और 16/2022) के अनुसार कुल 13404 प्राइमरी टीचर (पीआरटी), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) और कई नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती की जानी है।

KVS Recruitment 2022: आवेदन प्रक्रिया व शुल्क

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर उन्हें अपने व्यक्तिगत विवरणों (ईमेल, मोबाइल नंबर, आदि) के माध्यम से पहले पंजीकरण (साइन-अप) करना होगा और फिर इसके बाद पंजीकृत विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार सम्बन्धित पद के लिए उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। आवेदन के दौरान टीचिंग (पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी) पदों के लिए 1500 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। वहीं, कई नॉन-टीचिंग पदों के लिए शुल्क 1200 रुपये या 1500 रुपये या 2300 रुपये भी है। अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

KVS Recruitment 2022: पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या

  • प्राइमरी टीचर (पीआरटी) – 6414
  • प्राइमरी टीचर (म्यूजिक) – 303
  • पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) – 1409
  • ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) – 3176
  • जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट – 702
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 – 54
  • सीनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट – 322
  • हिंदी ट्रांसलेटर – 11
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर – 156
  • असिस्टेंट इंजीनियर सिविल – 2
  • फाइनेंस ऑफिसर – 6
  • लाइब्रेरियन – 355
  • असिस्टेंट कमिश्नर – 52
  • प्रिंसिपल – 239
  • वाइस-प्रिंसिपल - 203