Move to Jagran APP

KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालयों में 13 हजार पदों के लिए आवेदन में एक सप्ताह शेष, ऐसे करें अप्लाई

KVS Recruitment 2022 केंद्रीट विद्यालयों में 13404 टीचिंग (टीजीटी पीजीटी पीआरटी) और नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन 26 दिसंबर तक स्वीकार किए जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर विजिट करके आवेदन करें।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Tue, 20 Dec 2022 07:26 AM (IST)
Hero Image
केवीएस भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुल्क 2300/1500/1200 रुपये (पदों के अनुसार अलग-अलग) है।
एजुकेशन डेस्क। KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग या नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा देश भर में संचालित किए जाने वाले विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग (टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी) और नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों के लिए वर्तमान में चल रही आवेदन प्रक्रिया एक सप्ताह में यानि 26 दिसंबर 2022 को समाप्त हो जाएगी। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट, kvsangathan.nic.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

KVS Recruitment 2022: इन स्टेप में करें केंद्रीय विद्यालय भर्ती के लिए आवेदन

ऐसे में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को केवीएस की वेबसाइट पर एक्टिव लिंक या ऊपर दिए डायरेक्ट लिंक से अप्लीकेशन पेज पर जाना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को विभिन्न पदों के लिए एक्टिव किए गए लिंक में से सम्बन्धित पद के लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर उम्मीदवारों को ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ के फिर आवंटित अप्लीकेशन नंबर व अपने पासवर्ड से लॉग-इन करके अपना अपना आवेदन ऑनलाइन सबमिट करना होगा। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 2300/1500/1200 रुपये (पदों के अनुसार अलग-अलग) के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। सबमिट किए गए अप्लीकेशन का प्रिंट लेने के बाद उम्मीदवारों को इसी सॉफ्ट कॉपी भी सेव करके रख लेनी चाहिए।

यह भी पढ़ें - KVS Recruitment 2022: शुरू हुए केंद्रीय विद्यालयों में 13404 पदों के लिए आवेदन, ये रहा ऑनलाइन अप्लाई लिंक

KVS Recruitment 2022: पदों के अनुसार रिक्तियां

  • असिस्टेंट कमिश्नर – 52
  • प्रिंसिपल – 239
  • वाइस-प्रिंसिपल - 203
  • पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) – 1409
  • ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) – 3176
  • प्राइमरी टीचर (पीआरटी) – 6414
  • प्राइमरी टीचर (म्यूजिक) – 303
  • जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट – 702
  • सीनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट – 322
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 – 54
  • हिंदी ट्रांसलेटर – 11
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर – 156
  • असिस्टेंट इंजीनियर सिविल – 2
  • फाइनेंस ऑफिसर – 6
  • लाइब्रेरियन – 355
यह भी पढ़ें - KGBV Recruitment 2023: आज से करें बिहार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में 4000 पदों के लिए आवेदन