Move to Jagran APP

LIC HFL Recruitment 2022: एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस में 80 असिस्टेंट व असिस्टेंट मैनेजर की भर्ती के लिए आवेदन 25 अगस्त तक

LIC HFL Recruitment 2022 असिस्टेंट और असिस्टेंट मैनेजर की कुल 80 पदों पर भर्ती के लिए एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने विज्ञापन आज 4 अगस्त 2022 को जारी करते हुए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Sun, 21 Aug 2022 08:01 AM (IST)
Hero Image
एलआइसी एचएफएल भर्ती 2022 के लिए अप्लीकेशन ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट, lichousing.com पर कर सकते हैं।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। LIC HFL Recruitment 2022: एलआइसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (एलआइसी एचएफएल) में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। एलआइसी एचएफएल ने असिस्टेंट और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। एलआइसी द्वारा4 अगस्त 2022 को जारी भर्ती अधिसूचना के अनुसार, विभिन्न रीजन में असिस्टेंट के 50 पदों और असिस्टेंट मैनेजर के 30 पदों समेत कुल 80 पदों पर भर्ती की जानी है। सबसे अधिक असिस्टेंट की 15 रिक्तियां वेस्टर्न रीजन (गोवा, गुजरात और महाराष्ट्र) के लिए घोषित की गई हैं। इसके बाद साउथ ईस्टर्न रीजन (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना) के लिए असिस्टेंट की 10 रिक्तियां निकाली गई हैं। दूसरी तरफ, असिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए क्षेत्रवार रिक्तियां विभाजित नहीं हैं।

LIC HFL Recruitment 2022: आवेदन प्रक्रिया शुरू

ऐसे में एलआइसी हाउसिंग फाइनेंस द्वारा विज्ञापित असिस्टेंट और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, lichousing.com पर कैरियर सेक्शन में उपलब्ध कराए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के पेज पर जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को अपने विवरणों को भरकर पहले पंजीकरण करना होगा। इसके बाद आवंटित पंजीकरण संख्या व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित 800 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। आवेदन की आखिरी तारीख 25 अगस्त 2022 है।

LIC HFL Recruitment 2022: आवेदन से पहले जानें योग्यता

एलआइसी एचएफएल भर्ती 2022 अधिसूचना के अनुसार असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए और उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 21 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, किसी भी विषय में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट या किसी भी विषय में पीजी उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। मार्केटिंग एवं फाइनेंस में एमबीए किए उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। उम्मीदवारों की आयु निर्धारित कट-ऑफ डेट पर 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है, अधिक जानकारी और भर्ती के अन्य विवरणों के लिए एलआइसी एचएफएल भर्ती 2022 अधिसूचना देखें।