MPESB Recruitment 2024: मध्य प्रदेश में सब-इंजीनियर, टेक्नीशियन समेत कई पदों पर निकली भर्ती, यहां पढ़ें डिटेल
एमपीएसबी की ओर से ग्रुप 3 के तहत सब इंजीनियर सहायक मानचित्रकार टेक्नीशियन सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हो जाएगी। पात्र अभ्यर्थी आवेदन शुरू होते ही ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन में त्रुटि होने पर 5 अगस्त 2024 से 24 अगस्त 2024 तक करेक्शन किया जा सकेगा।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) की ओर से ग्रुप-3 के तहत सब इंजीनियर, सहायक मानचित्रकार, टेक्नीशियन सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है। भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया गया है। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए 5 अगस्त से लेकर 19 अगस्त 2024 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे।
आवेदन पत्र MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर उपलब्ध करवाया जायेगा जहां से आप केवल ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकेंगे। अन्य किसी भी माध्यम से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
क्या है योग्यता
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से वांछित क्षेत्र में आईटीआई/ डिप्लोमा/ डिग्री आदि प्राप्त किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। योग्यता की विस्तृत जांच के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।MPESB Recruitment 2024 Notification डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।