MPPEB Recruitment 2023: आज है मध्य प्रदेश में 2145 फॉरेस्ट गार्ड व अन्य पदों पर भर्ती हेतु आवेदन का अंतिम दिन
MPPEB Recruitment 2023 मध्य प्रदेश सरकार के वन विभाग और जेल विभाग में 2145 पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया आज यानि बुधवार 8 फरवरी को समाप्त हो जाएगी। उम्मीदवार 560 रुपये शुल्क के साथ ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन से पहले जानें योग्यता।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Wed, 08 Feb 2023 07:02 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क। MPPEB Recruitment 2023: मध्य प्रदेश सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। मध्य प्रदेश सरकार के वन विभाग वन रक्षक और क्षेत्र रक्षक (कार्यपालिक) और जेल विभाग में जेल प्रहरी (कार्यपालिक) के 2100 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। यह प्रक्रिया आज यानि बुधवार, 8 फरवरी 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में आवेदन के इच्छुक जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट, peb.mponline.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 560 रुपये का शुल्क भी भरना होगा। हालांकि, एमपी के आरक्षित वर्गों के लिए शुल्क 310 रुपये ही है।
- MPPEB मध्य प्रदेश जेल व वन विभाग भर्ती 2023 आवेदन लिंक
- MPPEB मध्य प्रदेश जेल व वन विभाग भर्ती 2023 अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक
MPPEB Recruitment 2023: 25 जनवरी से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, बढ़ी पदों की संख्या
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा अधिसूचना जनवरी में जारी की गई थी और आवेदन प्रक्रिया 25 जनवरी से शुरू हुई थी। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया 3 फरवरी आखिरी तारीख थी, जिसे बोर्ड ने बढ़ाकर 8 फरवरी कर दिया था। साथ ही, बोर्ड ने पदों की संख्या को भी बढ़ाकर 2145 कर दिया था। साथ ही, अप्लीकेशन सबमिट करने के बाद उम्मीदवार अपना आवेदन में त्रुटि सुधार या संशोधन 13 फरवरी तक कर सकेंगे। वहीं, परीक्षा का आयोजन 11 मई 2023 को किया जाना प्रस्तावित है।
यह भी पढ़ें - MPPEB Recruitment 2023: मध्य प्रदेश वन और जेल विभागों में 10वीं पास के लिए 2112 सरकारी नौकरियां, अधिसूचना जारी
MPPEB Recruitment 2023: आवेदन से पहले जानें योग्यता
मध्य प्रदेश जेल विभाग और वन विभाग के लिए विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल (10वीं) की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम और 33 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। हालांकि, मध्य प्रदेश के विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।
यह भी पढ़ें - MPPEB Recruitment 2023: एमपी में 2716 पदों पर निकली वैकेंसी, 40 साल तक की उम्र वाले 6 मार्च से करें अप्लाई