Move to Jagran APP

MPPGCL Recruitment 2024: जल्द करें एमपी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के लिए अप्लाई, आज है आखिरी तिथि

मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (एमपीपीसीजीएल) की ओर से इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 44 पदों पर भर्ती होनी हैं। इनमें मैकेनिकल के 13 इलेक्ट्रिकल में 15 और इलेक्ट्रानिक्स में 16 खाली पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया पिछले महीने अक्टूबर में शुरू हुई थी। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Wed, 20 Nov 2024 03:24 PM (IST)
Hero Image
MPPGCL Recruitment 2024: एमपी में असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के लिए आज तक करें आवेदन (Image-freepik)
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। एमपी में असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि है। मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (एमपीपीसीजीएल) की ओर से आज 20 नवंबर, 2024 को एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे, इसलिए इस बात का ध्यान रखें और अपना एप्लीकेशन प्रोसेस कंप्लीट कर लें। 

एमपीपीसीजीएल की ओर से असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 44 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 17 अक्टूबर, 2024 को जारी किया गया था। इस वैकेंसी के लिए 22 अक्टूबर से एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू किया गया था, जो कि आज समाप्त हो रहा है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कैंडिडेट्स को संबंधित ट्रेड में बीटेक की डिग्री होनी चाहिए।

MPPGCL  Assistant Engineer Recruitment 2024: एमपी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के लिए ये मांगी है एज लिमिट

(Image-freepik)

इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी जाएगी। एज लिमिट में मिलने वाली छूट के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए।

MPPGCL Recruitment 2024: एमपी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के लिए ये देना होगा शुल्क

इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित श्रेणी के आवेदकों को 1200 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये शुल्क जमा करना होगा। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैा, जिनको फॉलो करके उम्मीदवार आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। 

MPPGCL Recruitment 2024: एमपी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.mppgcl.mp.gov.in पर जाना होगा। अब,

होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें। “मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में असिस्टेंट इंजीनियर (प्रोडक्शन) के पद के लिए नियमित आधार पर सीधी भर्ती - 2024-25 (विज्ञापन संख्या 5165 दिनांक 17/10/2024)” के तहत आवेदन लिंक पर क्लिक करें। रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं

फॉर्म भरें। शुल्क का भुगतान करें। आवेदन पत्र सबमिट करने से पहले एक बार इसे क्रॉस चेक करें। सब विवरण ठीक प्राप्त होने के बाद इसे सबमिट कर दें।