Move to Jagran APP

MPPSC Assistant Professor भर्ती के लिए दोबारा शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, 15 दिसंबर तक कर सकते हैं अप्लाई

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पुनः शुरू कर दी गयी है। जो अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए योग्यता रखते हैं वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2023 निर्धारित की गयी है।

By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Mon, 04 Dec 2023 07:45 AM (IST)
Hero Image
MPPSC Assistant Professor भर्ती के लिए यहां से कर सकते हैं आवेदन।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती निकाली गयी थी। अब इस भर्ती के लिए एमपीपीएससी की ओर से पुनः आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

जो अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2023 तय की गयी है।

MPPSC recruitment 2023: इस तरीके से भर सकते हैं फॉर्म

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए लिए अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर विजिट करके pplication Form - Assistant Professor लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आप एक भर्ती पोर्टल पर पहुंच जायेंगे जहां आपको जिस विषय के अध्यापक पद पर आवेदन करना है उस बॉक्स में जाकर Application Form के सामने दिए गए Action लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। इसके बाद Pay for Unpaid Application Form पर जाकर निर्धारित फीस जमा करें। अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

MPPSC Assistant Professor Recruitment 2023 Online Form Direct Link

MPPSC Assistant Professor Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए फॉर्म के साथ ही शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है तभी आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण मानी जाएगी। अन्य सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये तय किया गया है वहीं एससी/ एसटी/ ओबीसी/ पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये तय किया गया है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।

जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पहले आवेदन कर चुके हैं उन्हें इस भर्ती में शामिल होने के लिए पुनः आवेदन करने की जरूरत नहीं है। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- इस राज्य में फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर निकली बंपर भर्ती, 12वीं, ITI उत्तीर्ण अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई