Move to Jagran APP

MPPSC Notification 2023: एमपी राज्य, वन और अभियांत्रिकी सेवा परीक्षाओं के लिए अधिसूचनाएं जारी, आवेदन इस दिन से

MPPSC Notification 2023 मध्य प्रदेश राज्य सेवा वन सेवा और अभियांत्रिकी सेवा परीक्षाओं के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इन तीनों ही भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन 16 जनवरी से किए जा सकेंगे। आयोग इन परीक्षाओं से कुल 478 पदों पर भर्ती करेगा।

By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Wed, 04 Jan 2023 12:04 PM (IST)
Hero Image
एमपीपीएससी नोटिफिकेशन 2023 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
एजुकेशन डेस्क। MPPSC Notification 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। एमपी पीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा (SSE) 2022, राज्य वन सेवा (SFS) परीक्षा 2022 और राज्य अभियांत्रिकी सेवा (SES) परीक्षा 2022 की अधिसूचनाएं जारी कर दी हैं। आयोग द्वारा तीनों ही परीक्षाओं के लिए अधिसूचनाएं 30 दिसंबर को जारी की गईं। एमपीपीएससी एसएसई 2023 अधिसूचना (सं.11/2022) के मुताबिक राज्य सेवाओं के अंतर्गत कुल 427 पदों पर भर्ती हेतु उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। इसी प्रकार, एमपीपीएससी एसएफएस 2023 अधिसूचना (सं.12/2022) के अनुसार परियोजना क्षेत्रपाल के कुल 15 पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। दूसरी तरफ, एमपीपीएससी एसईएस 2022 अधिसूचना (सं.13/2022) के अनुसार कुल 36 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

MPPSC Notification 2023: मध्य प्रदेश SSE, SFS और SES के लिए आवेदन इस दिन से

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापित तीनों ही भर्ती परीक्षाओं के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, mppsc.mp.gov.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक से या सीधे एमपी सरकार के ऑनलाइन पोर्टल, mponline.gov.in पर विजिट करके उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। तीनों की भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू होनी है। उम्मीदवार एएसई और एसएफएस के लिए 9 फरवरी तक और एसईएस के लिए 15 फरवरी 2023 तक अप्लाई कर सकेंगे।

MPPSC Notification 2023: एमपी SSE, SFS और SES के लिए योग्यता

एमपी एसएसई 2022 में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को स्नातक होना चाहिए और आयु 1 जनवरी 2023 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष (वर्दीधारी पदों के लिए 33 वर्ष) से अधिक नहीं होनी चाहिए। अन्य परीक्षाओं के लिए योग्यता की जानकारी सम्बन्धित भर्ती अधिसूचना से लें।

यह भी पढ़ें - MPSEB Patwari Recruitment 2023: मध्य प्रदेश में 3555 पटवारी और अन्य पदों की निकली भर्ती, आवेदन 5 जनवरी से