MPPSC Recruitment 2023: मध्य प्रदेश असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के आज ही कर लें आवेदन, परीक्षा 17 नवंबर को
MPPSC Recruitment 2023 मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के अधीन संस्थानों में विभिन्न विषयों के लिए सहायक प्राध्यापक (Assistant Professor) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। यह प्रक्रिया आज यानी सोमवार 30 अक्टूबर 2023 को समाप्त होने जा रही है। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 500 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Mon, 30 Oct 2023 10:00 AM (IST)
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। MPPSC Recruitment 2023: मध्य प्रदेश असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के अधीन संस्थानों में विभिन्न विषयों के लिए सहायक प्राध्यापक (Assistant Professor) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। यह प्रक्रिया आज यानी सोमवार, 30 अक्टूबर 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट, mponline.gov.in पर अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही इस असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 500 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये ही है। बता दें कि इस भर्ती के लिए एमपीपीएससी द्वारा सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 का आयोजन किया जाना है। इस भर्ती के लिए विषयवार अलग-अलग अधिसूचनाएं 30 दिसंबर 2022 को जारी की गई थीं और आवेदन की अंतिम तिथि 19 मार्च थी, जिसे बाद में बढ़ाया गया था।