NCL Recruitment 2023: आज है नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में 338 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख
NCL Recruitment 2023 कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) द्वारा विभिन्न विभागों में ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। कंपनी द्वारा 7 अगस्त को जारी अधिसूचना (सं.NCL/SING /PD/Direct-Recruitment /2023-24/538) के अनुसार ट्रेनी के कुल 338 पदों पर भर्ती की जानी है। यह आवेदन प्रक्रिया आज यानी वीरवार 31 अगस्त 2023 को समाप्त होने जा रही है।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Thu, 31 Aug 2023 08:42 AM (IST)
NCL Recruitment 2023: पीएसयू सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनियों में से एक और कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) द्वारा विभिन्न विभागों में ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। कंपनी द्वारा 7 अगस्त को जारी अधिसूचना (सं.NCL/SING /PD/Direct-Recruitment /2023-24/538) के अनुसार ट्रेनी के कुल 338 पदों पर भर्ती की जानी है। यह आवेदन प्रक्रिया आज यानी वीरवार, 31 अगस्त 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे जल्द से जल्द अपना अप्लीकेशन सबमिट कर लें।
NCL Recruitment 2023: कहां और कैसे करें आवेदन?
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स ट्रेनी भर्ती 2023 के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, nclcil.in पर विजिट करना होगा और फिर करियर सेक्शन में एक्टिव किए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से उम्मीदवार भर्ती अधिसूचना PDF डाउनलोड कर सकते हैं और सम्बन्धित अप्लीकेसन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन शुल्क 1180 रुपये है, जो कि एससी / एसटी / ईएसएम और विभागीय उम्मीदवारों को नहीं भरना है।