Move to Jagran APP

NCL Recruitment 2023: नॉर्दर्न कोलफील्ड ने अप्रेंटिस के पदों पर निकाली भर्ती, 700 पदों पर होनी भर्ती

NCL Recruitment 2023 नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड (एनसीएल) की ओर से अप्रेंटिस के पदों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 जुलाई 2023 से शुरू की गई थी। वहीं अब आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है। इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए अंतिम तिथि का इंतजार न करें बल्कि समय रहते पोर्टल पर जाकर एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा कर लें।

By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Sat, 29 Jul 2023 03:53 PM (IST)
Hero Image
NCL Recruitment 2023: नॉर्दर्न कोलफील्ड ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। ( Image-pexels.com)
एजुकेशन डेस्क। NCL Recruitment 2023: नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड (एनसीएल) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत, कुल 700 पदों पर भर्तियां होंगी। फिलहाल, इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। वहीं , इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 03 अगस्त, 2023 है। अब चूंकि अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक है, इसलिए समय रहते अप्लाई कर दें। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट www.nclsil.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

NCL Recruitment 2023: ये है नॉर्दर्न कोलफील्ड अप्रेंटिस भर्ती से जुड़ी अहम तिथि 

ये हैं अहम तिथियां

ऑनलाइन आवेदन नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख-10 जुलाई, 2023

ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तारीख- 20 जुलाई, 2023

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख- 3 अगस्त, 2023

NCL Recruitment 2023: नॉर्दर्न कोलफील्ड अप्रेंटिस भर्ती के लिए आयु सीमा

नॉर्दर्न कोलफील्ड अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसर छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। 

NCL recruitment 2023: एनसीएल अप्रेंटिस भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.nclsil.in पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें और फिर अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पर क्लिक करें। अब स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा इसके बाद, “सूचना / e “Information /Notice :Detailed notification for engagement of Graduate and Diploma (Technician) Apprentices in NCL for one year Apprenticeship Training in compliance with Apprentice Act 1961 and Rules पर क्लिक करें। आवेदन पत्र भरें। इसके बाद, रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें। अब आवेदन पत्र भरें। इसके बाद, सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। अब फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।