Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

NCL Recruitment 2023: एनसीएल में ट्रेड अप्रेंटिस के 1140 पदों पर निकली भर्ती, 5 अक्टूबर से शुरू होंगे आवेदन

NCL Trade (ITI) Apprentice Trainee Vacancy 2023 एनसीएल की ओर से 1140 अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से 5 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे।

By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Sun, 01 Oct 2023 01:17 PM (IST)
Hero Image
NCL Recruitment 2023: एनसीएल में ट्रेड अप्रेंटिस के 1140 पदों के लिए 5 अक्टूबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया।

NCL Recruitment 2023: नॉर्दर्न कोल फील्ड लिमिटेड (एनसीएल) की ओर से ट्रेड (ITI) अप्रेंटिस ट्रेनी के पदों पर बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए यह भर्ती सुनहरा मौका है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 अक्टूबर से शुरू कर दी जाएगी जो 15 अक्टूबर 2023 तक जारी रहेगी। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से एनसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट nclcil.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे।

Trade (ITI) Apprentice Trainee Vacancy 2023: पात्रता एवं मापदंड

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए मैट्रिकुलेशन/ 10+2 के साथ ही निर्धारित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। इसके साथ ही 1 अगस्त 2023 को ध्यान में रखकर अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 1 सितंबर 1997 से पहले और 1 सितंबर 2005 के बाद न हुआ हो। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

भर्ती विवरण

एनसीएल की ओर से यह भर्ती कुल 1140 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गयी है। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-

  • इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक: 30 पद
  • इलेक्ट्रीशियन: 370 पद
  • फिटर: 543 पद
  • वेल्डर: 155 पद
  • मोटर मैकेनिक 47 पद
  • ऑटो इलेक्ट्रीशियन: 12 पद

NCL Recruitment 2023 Notification Direct Link

कैसे होगा चयन

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। प्राप्त अंकों के वेटेज के आधार पर अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा उनको रिक्त पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- ESIC Recruitment 2023: ईएसआईसी में पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ के पदों के लिए आवेदन शुरू, ये रहा लिंक