Delhi Police HC Notification 2022: दिल्ली पुलिस में 835 हेड कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, आवेदन शुरू
Delhi Police HC Notification 2022 दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के मेल और फीमेल के कुल 835 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा मंगलवार 17 मई को जारी किया गया। इसी के साथ आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आखिरी तारीख 16 जून है।
By Rishi SonwalEdited By: Updated: Wed, 18 May 2022 07:58 AM (IST)
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Delhi Police HC Notification 2022: दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल भर्ती कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार, 17 मई 2022 को जारी हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) दिल्ली पुलिस परीक्षा 2022 नोटिस के अनुसार 559 हेड कॉन्स्टेबल – मेल और 275 हेड कॉन्स्टेबल – फीमेल समेत कुल 835 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना है।
Delhi Police HC Notification 2022: आवेदन प्रक्रियाऐसे में दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर विजिट करके पहले पंजीकरण और फिर लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हो चुकी है और आयोग ने पंजीकरण की आखिरी तारीख 16 जून 2022 निर्धारित की है। साथ ही, इसी तारीख तक उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, ऑफलाइन मोड में शुल्क 20 जून तक भरे जा सकेंगे, जिसके लिए उम्मीदवारों को 18 जून कर चालान अप्लीकेशन पेज से जेनरेट करना होगा। अप्लीकेशन सबमिट करने के बाद उम्मीदवार 21 से 25 जून 2022 (रात 11 बजे) तक अपने आवेदन में त्रुटि सुधार या आवश्यक संशोधन कर सकेंगे।
Delhi Police HC Notification 2022: योग्यता मानदंड
एसएससी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए साथ ही कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट की गति से या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग की गति होनी चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है।