आज ही करें दिल्ली सरकार के विभागों में 2354 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन , ये रहा अप्लाई लिंक
DSSSB द्वारा विज्ञापन सं.05/2023 के माध्यम से जिन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं उनमें सर्विसेस डिपार्टमेंट में ग्रेड 4 जूनियर असिस्टेंट (1672 पद) और स्टेनोग्राफर (143 पद) दिल्ली नगरीय आश्रय सुधार बोर्ड में लोवर डिविजन क्लर्क कम टाइपिस्ट (256 पद) और जूनिय स्टेनोग्राफर (20 पद) आदि शामिल हैं। इन पदों के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया आज यानी बुधवार 7 फरवरी 2024 को समाप्त हो जाएगी।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। दिल्ली सरकार के तमाम विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा संचालित की जा रही है। इन्हीं में से विज्ञापन सं.05/2023 के माध्यम से विज्ञापित 2354 पदों की भर्ती (DSSSB Recruitment 2024) है, जिसके लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया आज यानी बुधवार, 7 फरवरी 2024 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे अंतिम क्षणों का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द अप्लाई कर लें।
DSSSB द्वारा विज्ञापन सं.05/2023 के माध्यम से जिन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं, उनमें सर्विसेस डिपार्टमेंट में ग्रेड 4 जूनियर असिस्टेंट (1672 पद) और स्टेनोग्राफर (143 पद), दिल्ली नगरीय आश्रय सुधार बोर्ड में लोवर डिविजन क्लर्क कम टाइपिस्ट (256 पद) और जूनियर स्टेनोग्राफर (20 पद), आदि शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, dsssb.delhi.gov.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं।
DSSSB भर्ती 2024 अधिसूचना (सं.05/2023) डाउनलोड लिंक
DSSSB Recruitment 2024: कहां और कैसे करें आवेदन?
वहीं, आवेदन के लिए उम्मीदवारों को DSSSB के अप्लीकेशन पोर्टल, dsssbonline.nic.in पर विजिट करना होगा। इस पोर्टल पर उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन 7 फरवरी की रात 11.59 बजे तक सबमिट कर सकेंगे।DSSSB भर्ती 2024 आवेदन लिंकआवेदन शुल्क 100 रुपये है, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, SC, ST, दिव्यांग और एक्स-सर्विसमेन कटेगरी के उम्मीदवारों के साथ-साथ सभी वर्गों के उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है।यह भी पढ़ें - DSSSB Recruitment: 12वीं पास युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का मौका, स्टेनोग्राफर, क्लर्क समेत अन्य पदों पर आज तक ही कर सकते हैं अप्लाई