Move to Jagran APP

DTC Recruitment 2022: दिल्ली परिवहन निगम में 357 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 अप्रैल से

DTC Recruitment 2022 दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने 350 से अधिक पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल 2022 से शुरू होगी और उम्मीदवार 4 मई तक आवेदन कर सकेंगे।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Sun, 17 Apr 2022 07:04 AM (IST)
Hero Image
डीटीसी भर्ती 2022 के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट, dtc.delhi.gov.in पर करें।
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। DTC Recruitment 2022: डीटीसी दिल्ली में सरकारी नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने 357 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। निगम द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, असिस्टेंट फोरमैन (रिपेयर एण्ड मेंटेनेंस) के 112 पदों, असिस्टेंट फिटर (रिपेयर एण्ड मेंटेनेंस) के 175 पदों और असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन (रिपेयर एण्ड मेंटेनेंस) के 70 पदों पर भर्ती की जानी है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए विज्ञापित पदों के लिए दिल्ली परिवहन निगम द्वारा संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है। संविदा की अवधि आरंभ में एक वर्ष होगी। हालांकि, इसे डीटीसी की आवश्यकता और उम्मीदवार के कार्य-प्रदर्शन के आधार पर आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

डीटीसी भर्ती 2022: आवेदन प्रक्रिया

डीटीसी भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, dtc.delhi.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल 2022 से शुरू होगी और उम्मीदवार 4 मई 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।

इस लिंक से देखें डीटीसी भर्ती 2022 अधिसूचना

जानें योग्यता मानदंड

दिल्ली परिवहन निगम द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार, असिस्टेंट फोरमैन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में तीन वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए और 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें - Exim Bank Recruitment 2022: इंडिया एग्जिम बैंक में निकली 30 अधिकारी पदों की भर्ती, आवेदन 28 अप्रैल तक

इसी प्रकार, असिस्टेंट फिटर और असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन पदों के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित ट्रेड में आइटीआइ उत्तीर्ण होना चाहिए और उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें - CGPSC Recruitment 2022: छत्तीसगढ़ में निकली सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और परिवहन उप-निरीक्षक की भर्ती