Gurugram University Recruitment 2023: गुरुग्राम विश्वविद्यालय में नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू
Gurugram University Recruitment 2023 हरियाणा राज्य विश्वविद्यालय - गुरुग्राम विश्वविद्यालय ने ग्रुप बी/सी/डी के नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। जो उम्मीदवार विश्वविद्यालय द्वारा विज्ञापित पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट gurugramuniversity.ac.in पर भर्ती सेक्शन में उपलब्ध कराए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Mon, 23 Oct 2023 12:29 PM (IST)
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। Gurugram University Recruitment 2023: विश्वविद्यालय में नॉन-टीचिंग पदों की नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। हरियाणा राज्य विश्वविद्यालय - गुरुग्राम विश्वविद्यालय ने ग्रुप बी, ग्रुप सी और ग्रुप डी के विभिन्न नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी विज्ञापन (सं.ENT-08/2023) के अनुसार लैब अटेंडेंट, लाइब्रेरी अटेंडेंट, लैब असिस्टेंट, लीगल असिस्टेंट, लॉ ऑफिसर और एसडओ (इलेक्ट्रिकल) के कुल 16 पदों पर भर्ती की जानी है।
Gurugram University Recruitment 2023: आवेदन शुरू, आखिरी तारीख 10 नवंबर
ऐसे जो उम्मीदवार गुरुग्राम विश्वविद्यालय द्वारा विज्ञापित विभिन्न नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट, gurugramuniversity.ac.in पर भर्ती सेक्शन में उपलब्ध कराए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जो कि राज्य के एससी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 125 रुपये ही है।
आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 10 नवंबर 2023 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। ऑनलाइन पोर्टल पर अपना अप्लीकेशन सबमिट करने के बाद उम्मीदवारों को सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड करके प्रिंट करनी होगी। इस प्रिंट-आऊट को अपने डॉक्यूमेंट्स की स्व-प्रमाणित प्रतियों के साथ इस पते पर 20 नवंबर तक जमा कराना होगा - डिप्टी रजिस्ट्रार (इस्टैब्लिशमेंट), गुरुग्राम यूनिवर्सिटी, मे-फील्ड गार्डेन, सेक्टर-51, गुरुग्राम (हरियाणा) - 122003।
Gurugram University Recruitment 2023: आवेदन से पहले जानें योग्यता
गुरुग्राम विश्वविद्यालय द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक लाइब्रेरी अटेंडेंट और लैब अटेंडेंट पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। लैब असिस्टेंट पदों के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय के साथ स्नातक होना चाहिए।
यह भी पढ़ें - JIPMER Recruitment 2023: यहां गुप A, B और C के पदों पर निकली भर्ती, 16 नवंबर तक करें अप्लाई
लीगल असिस्टेंट और लॉ ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों को एलएलबी डिग्री के साथ-साथ क्रमश: 2 या 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। एसडीओ पदों के लिए इलेक्ट्रिकल या सम्बन्धित इंजीनियरिंग ब्रांच में बैचलर्स डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए और कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। सभी पदों के लिए उम्मीदवारों को मैट्रिक या उच्चतर स्तर पर हिंदी/संस्कृत विषय के रूप में पढ़ा होना चाहिए।