SCI JCA Recruitment 2024: शुरू हो गई सर्वोच्च न्यायालय में 80 जूनियर कोर्ट अटेंडेंट की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया
सर्वोच्च न्यायालय (SCI) द्वारा 80 जूनियर कोर्ट अटेंडेंट (कुकिंग नोईंग) की भर्ती (SCI JCA Recruitment 2024) अधिसूचना {सं.No. F.3/2024-SCA (RC)} 17 अगस्त को जारी की गई थी। इसके बाद अब आवेदन प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार 23 अगस्त की सुबह 10 बजे से शुरू कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 12 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत के सर्वोच्च न्यायालय (SCI) द्वारा पे-मैट्रिक्स लेवल 3 (बेसिक पे 21,700 रुपये) पर जूनियर कोर्ट अटेंडेंट (कुकिंग नोईंग) के 80 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना {सं.No. F.3/2024-SCA (RC)} हाल ही में 17 अगस्त को जारी किए जाने के बाद आवेदन प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार, 23 अगस्त की सुबह 10 बजे से शुरू कर दी गई है। विभिन्न भत्तों समेत 46,210 रुपये ग्रॉस सैलरी वाले इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 12 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
SCI JCA Recruitment 2024: कहां और कैसे करें आवेदन?
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जूनियर कोर्ट अटेंडेंट (कुकिंग नोईंग) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार SCI की आधिकारिक वेबसाइट, sci.gov.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही, दिए गए अन्य लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पोर्टल पर जाकर अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।
SCI JCA भर्ती 2024 अधिसूचना लिंक
SCI JCA भर्ती 2024 आवेदन लिंकउम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें इस भर्ती के लिए आवेदन के दौरान निर्धारित 400 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 200 रुपये ही है।
यह भी पढ़ें - सुप्रीम कोर्ट में जूनियर कोर्ट अटेंडेंट पदों पर भर्ती का एलान, आवेदन 23 अगस्त से होंगे शुरू