NEEPCO Recruitment 2021: नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने इन पदों पर निकाली वैकेंसी, 25 जनवरी तक करें आवेदन
NEEPCO Recruitment 2021 नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NEEPCO) ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत ग्रेजुएट अपरेंटिस (Graduate Apprentice) और टेक्नीशियन अपरेंटिस (Technician Apprentice) के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत कुल 26 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
By Nandini DubeyEdited By: Updated: Fri, 01 Jan 2021 03:21 PM (IST)
NEEPCO Recruitment 2021: अगर आप जॉब की तलाश में हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। दरअसल नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NEEPCO) ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत ग्रेजुएट अपरेंटिस (Graduate Apprentice) और टेक्नीशियन अपरेंटिस (Technician Apprentice) के पदों पर आवेदन मांगे हैं। इसके तहत कुल 26 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 18 जनवरी, 2021 से शुरू हो रही है और आवेदन की आखिरी तारीख 25 जनवरी, 2021 तक है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस पोस्ट के लिए ओवदन कर सकते हैं।
इन तिथियों का रखें ध्यानऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तारीख- 18 जनवरी, 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख- 25 जनवरी, 2021
वैकेंसी डिटेल्स
ग्रेजुएट अप्रेंटिस
इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल- 08 पोस्टआईटी- 01 पोस्टटेक्निकल अप्रेंटिसइलेक्ट्रिकल- 04 पोस्टआईटी- 02 पोस्टसिविल- 03 पोस्टआईटी- 04 पोस्टइलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल- 04 पोस्टNEEPCO Recruitment 2021:एजुकेशन क्वालिफिकेशनग्रेजुएट अप्रेंटिस की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। वहीं टेक्निकल अप्रेंटिस की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट और डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु 28 साल होना चाहिए। वहीं इसके अलावा उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल होना चाहिए।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदनइच्छुक व्यक्ति नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NEEPCO) भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए 18 जनवरी 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से NEEPCO अपरेंटिसशिप आवेदन पत्र डाउनलोड करके एक प्रिंट आउट लें और सभी संबंधित जानकारी भरें और संबंधित दस्तावेजों उम्मीदवार ध्यान रखें कि शीट, एज प्रूफ (एचएसएलसी सर्टिफिकेट या बर्थ सर्टिफिकेट), जाति / पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र,के पीडीएफ प्रारूप में स्व-सत्यापित स्कैन प्रतियों के साथ neepco.apprenticeship20@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से भेज दें। उम्मीदवार ध्यान रखें कि 25 जनवरी 2021 के भीतर इस कार्यालय तक पहुंच सकें।