Move to Jagran APP

NHM Bihar Recruitment: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बिहार में 4500 पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, आवेदन इस दिन से

बिहार सरकार की स्टेट हेल्थ सोसाइटी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 4500 पदों पर भर्ती (NHM Bihar CHO Recruitment 2024) की अधिसूचना जारी की है। आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई की सुबह 10 बजे से शुरू होनी है और पदों के अनुसार निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख 21 जुलाई की शाम 6 बजे तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

By Rishi Sonwal Edited By: Rishi Sonwal Published: Fri, 21 Jun 2024 01:44 PM (IST)Updated: Fri, 21 Jun 2024 01:44 PM (IST)
NHM Bihar CHO Recruitment 2024: आवेदन SHS की आधिकारिक वेबसाइट, shs.bihar.gov.in पर कर सकेंगे।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बिहार NHM में भर्ती के मौको का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। बिहार सरकार की स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। सोसाइटी द्वारा जारी विज्ञापन (सं.05/2024) के अनुसार कुल 4500 CHO पदों पर भर्ती (NHM Bihar CHO Recruitment 2024) का जानी है। इनमें से 1345 अति पिछड़े वर्गों (EBC) के उम्मीदवारों तथा 331 EBC (F) के लिए आरक्षित हैं। इसी प्रकार, BC के लिए 702, BC (F) के लिए 259, SC के लिए 1279, SC (F) के लिए 230 पद रिजर्व रखे गए हैं। वहीं, ST के लिए 95, ST (F) के लिए 36, EWS के लिए 145 और EWS (F) के लिए 78 पदों को आरक्षित रखा गया है।

NHM Bihar CHO Recruitment 2024: आवेदन 1 जुलाई से, इतना लगेगा शुल्क

SHS बिहार द्वारा विज्ञापित NHM CHO भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई की सुबह 10 बजे से शुरू होनी है और पदों के अनुसार निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख 21 जुलाई की शाम 6 बजे तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान EWS/BS/EBC वर्गों के पुरुष उम्मीदवारों को 500 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से आवेदन की तारीखों के दौरान ही करना होगा। हालांकि, अन्य सभी वर्गों के पुरुष उम्मीदवारों के साथ-साथ सभी वर्गों के महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये ही है।

SHC बिहार NHM CHO भर्ती 2024 अधिसूचना लिंक

NHM Bihar CHO Recruitment 2024: कौन कर सकता है आवेदन?

SHS बिहार द्वारा जारी NHM CHO भर्ती अधिसूचना के अनुसार कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी (नर्सिंग) के साथ कम्यूनिटी हेल्थ में छह माह का सर्टिफिकेट कोर्स किया होना चाहिए। साथ ही भारतीय नर्सिंग परिषद या बिहार राज्य नर्सिंग परिषद से वर्ष 2020 या उसके बाद पंजीकृत होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जून 2024 को 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए अधिसूचना देखें।

यह भी पढ़ें - BSPHCL Recruitment 2024: बिहार विद्युत विभाग की सबसे बड़ी भर्ती, 2610 पदों के लिए आवेदन शुरू, ये रहा अप्लाई लिंक


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.