NHM MP Recruitment 2022: मध्य प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 1200 पदों की भर्ती, आवेदन 16 नवंबर से
NHM MP Recruitment 2022 एमपी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 1200 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार 16 नवंबर से शुरू हो रही है। यह भर्ती संविदा के आधार पर होनी है जिसकी अवधि 31 मार्च 2023 निर्धारित है।
By Rishi SonwalEdited By: Updated: Tue, 15 Nov 2022 12:15 PM (IST)
एजुकेशन डेस्क। NHM MP Recruitment 2022: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी या एमपी एनएचएम भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अपडेट। एमपी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत महिला स्वास्थ्य (एएनएम) कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। एमपी एनएचएम द्वारा जारी विज्ञापन के मुताबिक कुल 1200 एएनएम की भर्ती की जानी है। यह भर्ती संविदा के आधार पर होगी। संविदा की अवधि 31 मार्च 2023 तक ही रहेगी। साथ ही, घोषित रिक्तियों में से 324 अनारक्षित हैं, यानि इन रिक्तियों के लिए अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। शेष रिक्तियां मध्य प्रदेश के मूल-निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें - MP Primary Teacher Recruitment 2022: मध्य प्रदेश में 18527 पदों के लिए आवेदन 17 नवंबर से
NHM MP Recruitment 2022: मध्य प्रदेश एनएचएम 1200 एएनएम भर्ती के लिए आवेदन 16 नवंबर से
मध्य प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, nhmmp.gov.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक या सीधे भर्ती एजेंसी के पोर्टल, sams.co.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 16 नवंबर से शुरू होगी और उम्मीदवार 12 दिसंबर तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। ऑनलाइन के अतिरिक्त किसी भी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अप्लीकेशन सबमिट करने के बाद इसकी एक सॉफ्ट कॉपी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए।NHM MP Recruitment 2022: कौन कर सकता है आवेदन?
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश में एएनएम पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान और भौतिकी विषयों के साथ उत्तीर्ण की हो। साथ ही, नर्सिंग व मिडवाइफ का 2 वर्ष की अवधि का प्रशिक्षण कोर्स किया हो। इसके अतिरिक्त, एमपी नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल का वैध पंजीयन हो। उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 21 वर्ष से कम 43 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।