Move to Jagran APP

NHM Punjab Recruitment 2024: एनएचएम पंजाब में मेडिकल ऑफिसर पदों पर आवेदन की लास्ट डेट आज, जल्द करें अप्लाई

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पंजाब में मेडिकल ऑफिसर के 170 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली चल रही है जिसमें शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2024 निर्धारित है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट nhm.punjab.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती के लिए चयन इंटरव्यू/ टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Mon, 15 Jul 2024 01:50 PM (IST)
Hero Image
NHM Punjab Recruitment 2024 के लिए यहां से भरें ऑनलाइन फॉर्म।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल हेल्थ मिशन, पंजाब (NHM Punjab) में मेडिकल ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती चल रही है। ऐसे अभ्यर्थी जो मेडिकल क्ष्रेत्र में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं उनके पास आवेदन का आज अंतिम मौका है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी बिना देरी करते हुए तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट nhm.punjab.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले पात्रता की जांच अवश्य कर लें।

पात्रता एवं मापदंड

मेडिकल ऑफिसर पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों ने एमबीबीएस के साथ एमडी/ एमएस के साथ ही अन्य निर्धारित योग्यताएं प्राप्त की हों। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 64 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 15 जुलाई 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

कैसे करें आवेदन

इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट nhm.punjab.gov.in पर जाना होगा और यहां आपको करियर बटन पर क्लिक करना होगा। अब आपको भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद स्पेशलिटी सेलेक्ट करके मोबाइल नंबर दर्ज करके लॉग इन करें। अब अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

NHM Punjab Recruitment 2024 Application Form link

कैसे होगा चयन

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयनित होने के लिए इंटरव्यू/ टेस्ट से होकर गुजरना होगा। इंटरव्यू टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर के कुल 170 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। चयनित उम्मीदवारों को 1 लाख रुपये प्रति महीना वेतन प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- India Post GDS Recruitment 2024: आज से करें डाक विभाग में 44 हजार ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए आवेदन