Move to Jagran APP

NIT Jalandhar Recruitment 2024: यहां फैकल्टी के पदों पर निकली भर्ती, 18 नवंबर तक करें आवेदन, पढ़ें अन्य डिटेल

डॉ. बीआर अम्बेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) जालंधर फैकल्टी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अप्लाई करने से पहले पदों से संबंधित शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा और पात्रत से जुड़े नियमों की जांच कर लें क्योंकि अगर आवेदन पत्र निर्धारित योग्यता के अनुरुप नहीं होगा उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।

By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Thu, 31 Oct 2024 08:00 AM (IST)
Hero Image
NIT Jalandhar Recruitment 2024: यहां फैकल्टी के पदों पर भर्ती निकली है। image-freepik
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। डॉ. बीआर अम्बेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी), जालंधर ने फैकल्टी के पदाें पर भर्ती निकाली है। एनआईटी ने 132 पोस्ट को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक, असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट आधिकारिक वेबसाइट nitj.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

NIT Jalandhar Recruitment 2024: एनआईटी जालंधर फैकल्टी भर्ती वैकेंसी डिटेल्स 

एनआईटी जालंधर की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, असिस्टेंट प्रोफेसर के 69, असिस्टेंट प्रोफेसर 26 और एसोसिएट प्रोफेसर के 31 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा, प्रोफेसर के 06 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार एक बात का ध्यान रखें कि नोटिफिकेशन केा अच्छी तरह पढ़ लें और फिर अप्लाई करें, क्योंकि अगर आवेदन पत्र में कोई भी गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

NIT Jalandhar Recruitment 2024: एनआईटी जालंधर फैकल्टी भर्ती के लिए ये मांगी है आयु सीमा 

इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 60 साल तक रखी गई है। भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

NIT Jalandhar Recruitment 2024: एनआईटी जालंधर फैकल्टी भर्ती फॉर्म के लिए भेजनी होगी हार्ड कॉपी 

आधिकारिक सूचना के मुताबिक, उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी भी जमा करनी होगी। इसके तहत, कैंडिडेट्स को ऑनलाइन जमा किए गए आवेदन की हार्ड कॉपी के साथ निर्धारित सेल्फ अटैस्टड किए दस्तावेज़ रजिस्ट्रार, डॉ. बी आर अम्बेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पोरेक कैम्पस, जालंधर, पंजाब पिन-144008 28-11-2024 तक, (5.00 बजे शाम तक) पर भेजनी होगी। हालांकि, विदेशी उम्मीदवारों को हार्ड कॉपी जमा करने से छूट दी गई है।

NIT Jalandhar Recruitment 2024: इन बातों का रखना होगा ध्यान 

उम्मीदवार ध्यान दें कि उन्हें ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स के साथ स्वप्रमाणित प्रतियों का एक सेट तैयार करके रखना होगा, जिससे इंटरव्यू में वैरीफिकेशन के दौरान प्रॉब्लम न हो। संस्थान के पास चयन प्रक्रिया को स्थगित करने या रद्द करने का भी अधिकार सुरक्षित है, वह भी बिना कोई कारण बताए संस्थान ऐसा कर सकता है।