NIT Karnataka Recruitment 2023: एनआईटी कर्नाटक में 112 पदों पर निकली भर्ती, यहां से करें आवेदन
NIT Karnataka Bharti 2023 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कर्नाटक की ओर से 112 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती में 10+2 ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर 2023 तक जारी रहेगी। अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Mon, 21 Aug 2023 06:29 PM (IST)
NIT Karnataka Recruitment 2023: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) कर्नाटक की ओर से सीनियर टेक्नीशियन, सुपरिटेंडेंट, सीनियर एवं जूनियर असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली गयी है। जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और इंटरमीडिएट से लेकर डिग्री प्राप्त की हो वे इसमें शामिल हो सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है एवं आवेदन की अंतिम तिथि 6 सितंबर 2023 निर्धारित की गयी है। पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के भर्ती पोर्टल crenit.samarth.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
NIT Recruitment 2023: भर्ती विवरण
एनआईटी कर्नाटक की ओर से यह भर्ती कुल 112 पदों को भरने के लिए निकाली गयी है। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-
- सुपरिटेंडेंट: 4 पद
- सीनियर टेक्नीशियन: 18 पद
- सीनियर असिस्टेंट: 11 पद
- टेक्नीशियन: 35 पद
- जूनियर असिस्टेंट: 23 पद
- ऑफिस अटेंडेंट: 21 पद
कैसे करें आवेदन
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के भर्ती पोर्टल crenit.samarth.ac.in पर जाना है। वेबसाइट के होम पेज अपर पहुंचकर आपको रजिस्टर लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लेना है। पंजीकरण के बाद उम्मीदवार मांगी गयी जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें और निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें। आवेदन पत्र भरने के बाद उसका प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।आवेदन शुल्क
सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये तय किया गया है। इसके अलावा एससी, एसटी, दिव्यांग उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है।