Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

NIT Rourkela Recruitment 2023: एनआईटी राउरकेला में प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, ये रही डिटेल

नेशनल इंस्ट्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी राउरकेला में असिस्टेंट प्रोफेसर एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रोफेसर के 101 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी 2023 से शुरू कर दी जाएगी। जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक है वे निर्धारित अंतिम तिथि 20 जनवरी 2024 तक फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन शुल्क 21 जनवरी 2024 तक जमा किया जा सकेगा।

By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Tue, 19 Dec 2023 01:25 PM (IST)
Hero Image
NIT Rourkela Recruitment 2023: 21 दिसंबर से शू होगी आवेदन प्रक्रिया।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। प्रोफेसर बनने का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। नेशनल इंस्ट्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी, राउरकेला में में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को भी घोषित कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे 21 दिसंबर से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकेंगे।

आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से एनआईटी की ऑफिशियल वेबसाइट website.nitrkl.ac.in पर जाकर भर सकेंगे। अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया निर्धारित अंतिम तिथि 20 जनवरी 2023 निर्धारित की गयी है।

NIT Recruitment 2023: भर्ती डिटेल

इस भर्ती के माध्यम से कुल 101 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड 2, लेवल 10 के अंतर्गत 56 पदों, असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड 2, लेवल 11 के अंतर्गत 34 पदों, असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड 1 के 4 पदों, एसोसिएट प्रोफेसर के 3 पदों और प्रोफेसर के 4 पदों पर भर्ती की जाएगी।

NIT Rourkela Recruitment 2023: कैसे कर सकते हैं आवेदन

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भरना होगा। किसी अन्य माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। आवेदन पत्र अभ्यर्थी निर्धारित पोर्टल nitrkl.ac.in/recruitment/ पर जाकर भर सकेंगे।

आवेदन पत्र भरने के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 1500 रुपये, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 750 रुपये और ऐसे भारतीय नागरिक जो विदेश में रहते हैं उनके लिए आवेदन शुल्क 3000 रुपये तय किया गया है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकेगा। आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2023 निर्धारित की गयी है। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार एक बार ऑफिशियल अधिसूचना अवश्य पढ़ लें।

यह भी पढ़ें- MPSC Recruitment 2023: इस राज्य में प्रिंसिपल-वाइस प्रिंसिपल के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन 20 दिसंबर से