NIT Silchar Recruitment 2023: एनआईटी सिलचर में प्रोफेसर के पदों पर हो रही भर्ती, जल्द करें अप्लाई
NIT Silchar Recruitment 2023 एनआईटी सिलचर ने प्रोफेसर एसोसिएट प्रोफेसर व अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथियों में आवेदन प्रक्रिया कर सकते हैं।
By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Mon, 19 Jun 2023 07:24 PM (IST)
NIT Silchar Recruitment 2023: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) सिलचर की ओर से प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के माध्यम से 68 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं उनको बता दें कि NIT की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इस भर्ती की नोटिफिकेशन रोजगार समाचार में 17 जून को जारी की गयी थी। आवेदन की अंतिम तिथि रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित होने से 10 दिनों के लिए निर्धारित की गयी है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथियों में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
एनआईटी सिलचर भर्ती 2023 आवेदन पत्र डायरेक्ट लिंक
NIT Recruitment 2023: ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से पूर्ण करनी होगी आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भरना होगा। आवेदन पत्र एनआईटी सिलचर की ऑफिशियल वेबसाइट www.nits.ac.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवार आवेदन पत्र 27 जून तक ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं। इसके बाद भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट एवं अन्य दस्तावेज ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि से 10 दिनों के अंदर डीन (एफडब्ल्यू), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान सिलचर, पी.ओ. आरईसी सिलचर - 788010, जिला- कछार, असम के पते पर भेजना होगा।NIT Silchar Recruitment 2023: ऑनलाइन अप्लाई करने के मुख्य बिंदु
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट www.nits.ac.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको Faculty Recruitment 2023-OPEN पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको Click Here to Apply लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप साइन-अप लिंक पर क्लिक करके पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। उसके बाद लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
आवेदन शुल्क
आवेदन पत्र भरने के साथ ही आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 1100 रुपये तय किया गया है। एससी, एसटी एवं दिव्यांग वर्ग को आवेदन शुल्क में छूट दी गयी है।