Move to Jagran APP

NPCIL Recruitment 2022: एनपीसीआईएल ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां जानें भर्ती से जुड़ी डिटेल्स

NPCIL Recruitment 2022 न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से जारी नोटिफकेशन के मुताबिक एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी श्रेणियों से संबंधित पुरुष उम्मीदवारों को लागू बैंक शुल्क के साथ आवेदन शुल्क के लिए 500 रुपये का गैर-वापसी योग्य भुगतान करना आवश्यक है।

By Nandini DubeyEdited By: Updated: Tue, 12 Apr 2022 04:05 PM (IST)
Hero Image
NPCIL Recruitment 2022: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Nuclear Power Corporation of India Limited, NPCIL)
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। NPCIL Recruitment 2022: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Nuclear Power Corporation of India Limited, NPCIL) ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों (Executive Trainee posts) पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 225 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यह भर्तियां, मैकेनिकल, केमिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स, सिविल कैटेगिरी में नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं, ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनपीसीआईएल की आधिकारिक साइट npcilcareers.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल, 2022 तक है।

न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 225 पदों में मैकेनिकल के कुल 87, केमिकल 49, इलेक्ट्रिकल, 31, इलेक्ट्रानिक्स 13, Instrumentation में 12 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ना होगा। इसके बाद ही अप्लाई करें।  

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार, ध्यान दें कि को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई / बी टेक / बीएससी (इंजीनियरिंग) में न्यूनतम 60% कुल अंक होना चाहिए। वहीं उम्मीदवार की आयु सीमा 26 वर्ष से कम होनी चाहिए। इसके अलावा, ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2020/2021/2022 में प्राप्त वैध स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

ये होगी फीस

न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से जारी नोटिफकेशन के मुताबिक, एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी श्रेणियों से संबंधित पुरुष उम्मीदवारों को लागू बैंक शुल्क के साथ आवेदन शुल्क के लिए 500 रुपये का गैर-वापसी योग्य भुगतान करना आवश्यक है। वहीं SC, ST, PwBD, भूतपूर्व सैनिक, महिला आवेदकों और NPCIL के कर्मचारियों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। वहीं इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।