NPCIL Recruitment 2023: एनपीसीआईएल ने डिप्टी मैनेजर समेत अन्य पदों पर निकाली भर्ती, 29 मई तक करें आवेदन
NPCIL Recruitment 2023 डिप्टी मैनेजर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर अभ्यर्थियों की आयु 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए।
By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Fri, 12 May 2023 04:35 PM (IST)
एजुकेशन डेस्क। NPCIL Recruitment 2023: न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Nuclear Power Corporation of India ,NPCIL) (एनपीसीआईएल) ने डिप्टी मैनेजर और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 128 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 29 मई 2023 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
NPCIL Recruitment 2023: इन तिथियों का रखें ध्यान ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 12 मई, 2023
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 29 मई, 2023NPCIL Recruitment 2023:ये होगी सैलरी
डिप्टी मैनेजर- .56,100/-(Pay Level-10)जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर- 35,400/ -(Pay Level-10)
ये होनी चाहिए आयु डिप्टी मैनेजर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर अभ्यर्थियों की आयु 18 से 28 साल के बीच होी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। वहीं, इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर फॉलो करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
How To Apply NPCIL Manager Recruitment 2023 Notification: एनपीसीआईएल भर्ती नोटिफिकेशन को ऐसे करें डाउनलोड एनपीसीआईएल भर्ती नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट /npcilcareers.co.in पर जाएं। अब होम पेज पर अनाउंसमेंट सेक्शन में जाएं। अब होम पेज पर उपलब्ध लिंक - 'उप प्रबंधक और जूनियर हिंदी अनुवादक की आवश्यकता के लिए अधिसूचना' पर क्लिक करें। अब अब आपको एक नई विंडो में विस्तृत अधिसूचना का पीडीएफ मिलेगा। अपने भविष्य के संदर्भ के लिए अधिसूचना को डाउनलोड करें और सहेजें।
यह भी पढ़ें: GMRC Recruitment 2023: मेट्रो में जूनियर इंजीनियर समेत अन्य पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें सब डिटेल