Move to Jagran APP

ग्रामीण विकास मंत्रालय में आईटी प्रोडक्ट मैनेजर और अन्य पदों के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन

NRDA Recruitment 2021 मंत्रालय की राष्ट्रीय ग्रामीण अवसंरचना विकास एजेंसी (एनआरडीए) ने 8 विभिन्न पदों की कुल 10 रिक्तियों पर भर्ती के लिए के लिए विज्ञापन जारी किया है। विज्ञापन के अनुसार आईटी प्रोडक्ट मैनेजर और अन्य पदों के लिए के योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Sun, 12 Sep 2021 11:54 AM (IST)
Hero Image
ऑनलाइन आवेदन के साथ-साथ ईमेल से अप्लीकेशन पीडीएफ मेल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर 2021 निर्धारित की गयी है।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NRDA Recruitment 2021: यदि आप भारत सरकार के ग्रामीण मंत्रालय के अधीन काम करने की इच्छा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है। मंत्रालय की राष्ट्रीय ग्रामीण अवसंरचना विकास एजेंसी (एनआरडीए) ने 8 विभिन्न पदों की कुल 10 रिक्तियों पर भर्ती के लिए के लिए विज्ञापन जारी किया है। एजेंसी के विज्ञापन के अनुसार आईटी प्रोडक्ट मैनेजर और अन्य पदों के लिए के योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एनआरडीए द्वारा विज्ञापित पदों पर प्रतिनियुक्ति / अनुबंध के आधार पर नियुक्ति की जानी है।

ऐसे करें आवेदन

अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट) के आधार पर नियुक्ति के लिए इच्छुक उम्मीदवार एनआरडीए की ऑफिशियल वेबसाइट, pmgsy.nic.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराये गये लिंक या नीचे गये डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के बाद एनआरडीए की वेबसाइट पर उपलब्ध कराये गये अप्लीकेशन फॉर्म को भी भरकर जारी किये गये ईमेल आईडी nridavacancies@gmail.com पर पीडीएफ फॉर्मेट में मेल करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के साथ-साथ ईमेल से अप्लीकेशन पीडीएफ मेल करने की आखिरी तारीख आज (12 सितंबर 2021) है।

इस लिंक से देखें भर्ती अधिसूचना

इस लिंक से करें ऑनलाइन आवेदन

इस लिंक से डाउनलोड करें अप्लीकेशन फॉर्म

पदों के अनुसार रिक्तियों संख्या

  • संयुक्त निदेशक (पी/टी) – 2 पद
  • उप निदेशक (पी/टी) – 1 पद
  • सहायक निदेशक (पी/टी) – 1 पद
  • वरिष्ठ परामर्शदाता (तकनीकी) – 2 पद
  • डेटा साइंटिस्ट – 1 पद
  • प्रोडक्ट मैनेजर आईटी – 1 पद
  • प्लानिंग एंड जीआईएस लीड – 1 पद
  • ट्रैफिक एवं ट्रांसपोर्ट प्लानिंग इंजीनियर – 1 पद
पदों के अनुसार योग्यता

  • संयुक्त निदेशक (पी/टी), उप निदेशक (पी/टी) और सहायक निदेशक (पी/टी) – सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री और 5 वर्ष का अनुभव।
  • डेटा साइंटिस्ट – इकनॉमिक्स या मैथ या कंप्यूटर साइंस या अन्य सम्बन्धित विषय में स्नातक और 3 वर्ष का अनुभव।
  • वरिष्ठ परामर्शदाता (तकनीकी) – सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री और 10 वर्ष का अनुभव। आयु सीमा 35 वर्ष।
  • प्रोडक्ट मैनेजर आईटी – कंप्यूटर अप्लीकेशन या साइंस या आईटी या आईसीटी में बीई या बीटेक या मास्टर्स डिग्री या डिप्लोमा और 5 वर्ष का अनुभव। आयु सीमा 35 वर्ष।
  • प्लानिंग एंड जीआईएस लीड – सिविल इंजीनियरिंग या कंप्यूटर साइंस में डिग्री या सम्बन्धित विषय में मास्टर्स और 6 वर्ष का अनुभव।
  • ट्रैफिक एवं ट्रांसपोर्ट प्लानिंग इंजीनियर – सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या सम्बन्धित विषय में मास्टर्स और 2 वर्ष का अनुभव।