NRRMS Recruitment 2024: राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसायटी में विभिन्न पदों के लिए आवेदन शुरू, ये रही भर्ती डिटेल
नेशनल रूरल रीक्रिएशन मिशन सोसायटी (NRRMS) में कई पदों पर भर्ती निकाली गयी है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे 5 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन से पहले उम्मीदवार योग्यता की जांच अवश्य कर लें। इस भर्ती के माध्यम से कुल 3825 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसायटी (NRRMS) में मैनेजर, असिस्टेंट, मल्टी टास्किंग ऑफिशियल सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 5 अप्रैल 2024 तक जारी रहेगी। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं।
एप्लीकेशन फॉर्म एनआरआरएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट www.nrrmsvacancy.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है।
कैसे करें आवेदन
इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अभ्यर्थी अप्लाई हियर लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने के बाद उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल लें।आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, एमओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 350 रुपये, एससी, एसटी एवं बीपीएल वर्ग को 250 रुपये का भुगतान करना होगा।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न पदों के अंतर्गत कुल 3825 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-
- डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिस: 52 पद
- लेखा अधिकारी: 78 पद
- तकनीकी सहायक: 110 पद
- डाटा मैनेजर: 213 पद
- एमआईएस मैनेजर: 348 पद
- एमआईएस असिस्टेंट: 517 पद
- मल्टी टास्किंग ऑफिशियल: 479 पद
- कंप्यूटर ऑपरेटर: 717 पद
- फील्ड को-ऑर्डिनेटर: 698 पद
- फैसिलिटेटर्स: 613 पद