Move to Jagran APP

NSCL Recruitment 2024: नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन में ITI से लेकर डिग्रीधारकों के पास सरकारी नौकरी पाने का मौका, आवेदन 26 अक्टूबर से

एनएससीएल में 188 पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 अक्टूबर से शुरू होकर 30 नवंबर 2024 तक जारी रहेगी। पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले पात्रता एवं मापदंड अवश्य चेक कर लें।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Thu, 24 Oct 2024 01:07 PM (IST)
Hero Image
NSCL Recruitment 2024 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NSCL) की ओर से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 अक्टूबर 2024 से शुरू हो जाएगी। इसके बाद उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तिथि 30 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से इसमें शामिल होने के लिए आवेदन कर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट indiaseeds.com पर उपलब्ध करवाया जायेगा। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी पदानुसार पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें।

ITI से लेकर डिग्रीधारक तक कर सकते हैं अप्लाई

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार संबंधित क्षेत्र- ट्रेड में ITI/ डिप्लोमा/ सीनियर सेकेंडरी/ संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन/ डिप्लोमा आदि किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु पदानुसार 27/ 40/ 50 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 30 नवंबर 2024 के अनुसार की जाएगी। पदानुसार पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

कैसे करें आवेदन

इस भर्ती में शामिल होने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिक्रूटमेंट में जाना होगा। यहां करेंट भर्ती में जाकर आवेदन संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आप पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। इसके बाद अन्य डिटेल भरें और फॉर्म को पूर्ण करें। अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से कुल 188 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदानुसार उप महाप्रबंधक (विजिलेंस) के लिए 01 पद, सहायक प्रबंधक (विजिलेंस) के लिए 01 पद, मैनेजमेंट ट्रेनी (एचआर) के लिए 02 पद, प्रबंधन प्रशिक्षु (गुणवत्ता नियंत्रण) के लिए 02 पद, प्रबंधन प्रशिक्षु (इलेक्ट्रॉन इंजीनियरिंग) के लिए 01 पद, सीनियर ट्रेनी (विजिलेंस) के लिए 02 पद, ट्रेनी (कृषि) के लिए 49 पद, ट्रेनी (गुणवत्ता नियंत्रण) के लिए 11 पद, ट्रेनी (विपणन) के लिए 33 पद, ट्रेनी (मानव संसाधन) के लिए 16 पद, ट्रेनी (आशुलिपिक) के लिए 15 पद, ट्रेनी (लेखा) के लिए 08 पद, ट्रेनी (कृषि भंडार) के लिए 19 पद, ट्रेनी (इंजीनियरिंग स्टोर) के लिए 7 पद और ट्रेनी (तकनीशियन) के लिए 21 पद आरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में लोकल बैंक ऑफिसर के 1500 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई