NTPC EET Recruitment 2023: एनटीपीसी में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर निकली बंपर भर्ती, पढ़ें डिटेल्स
NTPC Recruitment 2023 राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम ने विभिन्न ब्रांच के अंतर्गत 495 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2023 निर्धारित है। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी एनटीपीसी की ऑफिशियल वेबसाइट या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Mon, 09 Oct 2023 01:38 PM (IST)
NTPC EET Recruitment 2023: नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन यानी कि एनटीपीसी की ओर से विभिन्न ब्रांच के अंतर्गत EET यानी कि एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य है वे इसमें शामिल होने के लिए एनटीपीसी की ऑफिशियल वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन फॉर्म निर्धारित की गयी अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तक ही आवेदन कर सकते हैं, तय तिथि के बाद किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
NTPC Recruitment 2023: इन स्टेप्स से भरें ऑनलाइन फॉर्म
- एनटीपीसी ईईटी भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Recruitment of Engineering Executive Trainees-2023 के नीचे Apply बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको पहले न्यू यूजर/ रजिस्टर के लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लेना है।
- रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों को लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लेनी है।
- इसके बाद उम्मीदवारों को तय किया गया शुल्क जमा करना है और पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सामान्य एवं ओबीसी कैंडिडेट्स को 300 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। एससी/ एसटी/ पीएच कैंडिडेट्स को आवेदन फीस में छूट प्रदान की गयी है। इस वर्ग के उम्मीदवार निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।NTPC Jobs 2023: भर्ती विवरण
एनटीपीसी की ओर से यह भर्ती कुल 495 पदों पर निकाली गयी है। ब्रांच के अनुसार एनटीपीसी की ओर से इलेक्ट्रिकल के 120 पदों, मैकेनिकल के 200 पदों, इलेक्ट्रॉनिक इंस्ट्रूमेंटेशन के 80 पदों, सिविल के 30 पदों और माइनिंग के 65 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
यह भी पढ़ें- UPSSSC Recruitment 2023: यूपी में फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर तुरंत कर लें अप्लाई, कल बंद होगी एप्लीकेशन विंडो