Move to Jagran APP

NVS Teacher Recruitment 2023: नवोदय विद्यालय बिहार, झारखण्ड और पश्चिम बंगाल में TGT, PGT और अन्य शिक्षक भर्ती

NVS Teacher Recruitment 2023 वोदय विद्यालय समिति (NVS) ने बिहार झारखण्ड और पश्चिम बंगाल में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालयों (JNVs) में TGT PGT और विविध श्रेणी शिक्षक के कुल 321 पदों पर संविदा भर्ती के लिए ईमेल के माध्यम से 10 जून 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Tue, 30 May 2023 07:29 AM (IST)
Hero Image
NVS Teacher Recruitment 2023: अप्लीकेशन फॉर्म पटना क्षेत्रीय कार्यालय की वेबसाइट, navodaya.gov.in/nvs/ro/Patna से डाउनलोड करें।
NVS Teacher Recruitment 2023: नवोदय विद्यालय शिक्षक भर्ती 2023 के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने बिहार, झारखण्ड और पश्चिम बंगाल में संचालित किए जा रहे जवाहर नवोदय विद्यालयों (JNVs) में विभिन्न शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। समिति पटना (बिहार) स्थित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा अधिसूचना के मुताबिक विभिन्न विषयों के लिए प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी), स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) और विविध श्रेणी शिक्षक के कुल 321 पदों पर भर्ती की जानी है। यह भर्ती संविदा के आधार पर शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए की जानी है।

NVS Teacher Recruitment 2023: आवेदन प्रक्रिया नवोदय विद्यालय TGT, PGT और अन्य भर्ती हेतु

ऐसे में जो उम्मीदवार JNV TGT, PGT भर्ती 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे NVS के पटना क्षेत्रीय कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट, navodaya.gov.in/nvs/ro/Patna पर एनाउंसमें सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म में इसी अधिसूचना में दिया गया है। उम्मीदवारों को इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गए डॉक्यूमेंटस स्कैन कापियों के साथ जारी गई ईमेल आइडी पर भेजना होगा। बिहार, झारखण्ड और पश्चिम बंगाल के उम्मीदवारों के लिए पदवार अलग-अलग ईमेल आइडी जारी की गई है, अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देखें। आवेदन की आखिरी तारीख 10 जून 2023 निर्धारित है।

NVS JNV TGT, PGT भर्ती 2023 अधिसूचना | अप्लीकेशन फॉर्म PDF डाउनलोड लिंक

NVS Teacher Recruitment 2023 Salary: नवोदय विद्यालय TGT, PGT और विविध शिक्षक की सैलरी

बिहार, झारखण्ड और पश्चिम बंगाल के लिए JNV TGT, PGT संविदा भर्ती अधिसूचना के अनुसार सभी विषयों के पीजीटी पदों के लिए 35,750 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। इसी प्रकार, टीजीटी और विविध श्रेणी शिक्षक पदों के लिए 34,125 रुपये सैलरी निर्धारित की गई है।

यह भी पढ़ें - SSC CHSL 2023: केंद्रीय मंत्रालयों में 4522 LDC, JSA DEO की भर्ती हेतु आवेदन शुरू, 12वीं पास करें अप्लाई

यह भी पढ़ें- JMI Recruitment 2023: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 241 नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन 31 मई तक, ये रहा फॉर्म