Move to Jagran APP

OPSC Recruitment 2021: 504 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, देखें विषयवार रिक्तियां, आवेदन 15 फरवरी से

OPSC Assistant Professor Recruitment 2021 आयोग द्वारा आज 9 फरवरी 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन (08/2020-2021) के अनुसार राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन विभिन्न राज्य विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Tue, 09 Feb 2021 11:58 AM (IST)
Hero Image
आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू होगी और उम्मीदवार 14 मार्च तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। OPSC Assistant Professor Recruitment 2021: शासकीय विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। विभिन्न विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की कुल 504 रिक्तियों के लिए भर्ती अधिसूचना ओडिशा लोक सेवा आयोग द्वारा जारी कर दी गयी है। आयोग द्वारा आज, 9 फरवरी 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन (08/2020-2021) के अनुसार राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन विभिन्न राज्य विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, opsc.gov.in  पर उलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू होगी और उम्मीदवार 14 मार्च 2021 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।

504 सहायक प्रोफेसर भर्ती अधिसूचना यहां देखें

यहां कर पाएंगे आवेदन (15 फरवरी से 14 मार्च 2021)

जानें योग्यता मानदंड

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नियमों के मुताबिक ओपीएससी सहायक प्रोफेसर भर्ती अधिसूचना के अनुसार के पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय में यूजीसी नेट या ओडिशा राज्य एसईटी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। हालांकि, 11 जुलाई 2009 से पहले पीएचडी कर चुके उम्मीदवारों के लिए नेट/एसईटी अनिवार्य नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें। इनके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2021 को कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आयोग कोई अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गयी है और सेवानिवृत्ति की निर्धारित आयु ही अधिकतम सीमा होगी।

विषयवार रिक्तियां

  • एंथ्रोपोलॉजी – 9
  • बॉयो-टेक्नोलॉजी – 2
  • बंगाली – 1
  • बॉटनी – 29
  • बिजनेस ऐडमिनिस्ट्रेशन – 13
  • केमिस्ट्री – 27
  • कॉमर्स – 30
  • कंप्यूटर साइंस एवं अप्लीकेशन – 14
  • इकनॉमिक्स – 24
  • एजुकेशन – 17
  • अंग्रेजी – 25
  • जेंडर स्टडीज – 1
  • भूगोल – 16
  • जियोलॉजी – 13
  • इतिहास – 25
  • हिंदी – 12
  • होम साइंस – 8
  • इंटीग्रेटेड बीएड-एमएड (फाउंडेशन कोर्स) – 1
  • इंटीग्रेटेड बीएड-एमएड (हिस्ट्री/इंग्लिश) – 1
  • इंटीग्रेटेड बीएड-एमएड (पेडागॉजी ऑफ फिजिकल साइंस / मैथ) – 1
  • जर्नलिज्म एवं मास कम्यूनिकेशन – 6
  • मास कम्यूनिकेशन एवं मीडिया टेक्नोलॉजी – 1
  • लॉ – 17
  • लाइब्रेरी एवं इंफॉर्मेशन साइंस – 3
  • लाइफ साइंस (बॉटनी) – 1
  • लाइफ साइंस (जूलॉजी) – 1
  • लिंग्विस्टिक – 2
  • मरीन साइंस (मरीन बॉयोलॉजी) – 1
  • मैटेरियल साइंस – 1
  • मैथमेटिक्स – 24
  • संगीत – 1
  • उड़िया – 17
  • मरीन साइंस (ओशियानोग्राफी) – 2
  • पीएमआईआर/आईआरपीएम – 1
  • पॉलिटिकल साइंस – 15
  • फिलॉसोफी – 9
  • फिजिक्स – 27
  • लोक प्रशासन – 1
  • मनोविज्ञान – 10
  • संस्कृत – 11
  • संतली – 2
  • सांख्यिकी – 14
  • सोशल वर्क – 3
  • समाजशास्त्र – 15
  • ट्रवेल टूरिज्म – 1
  • वाइल्डलाइफ एण्ड बॉयोडायवर्सिटी कंजर्वेशन – 3
  • उर्दू – 1
  • जूलॉजी – 33
  • साहित्य – 1
  • सर्वदर्शन – 1
  • अद्वैत वेदांत – 2
  • वेद – 1
  • व्याकरण - 2
  • न्याय – 1
  • धर्मशास्त्र – 2
  • ज्योतिनिर्वाण – 2
कुल रिक्तियां - 504