Teacher Recruitment 2023: इन 7540 शिक्षकों (TGT, PGT व अन्य) की भर्ती के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन
OSSC Teacher Recruitment 2023 ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने 7500 से अधिक सरकारी शिक्षकों की भर्ती के लिए अधिसूचना 23 नवंबर को जारी की। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 दिसंबर से शुरू हुई थी। इच्छुक उम्मीदवार आज 15 जनवरी 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Sun, 15 Jan 2023 07:30 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क। OSSC Teacher Recruitment 2023: टीजीटी, प्राइमरी और अन्य टीचर की सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। ओडिशा राज्य के विद्यालयी एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत 7.5 हजार से अधिक सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए अधिसचूना जारी की गई है। ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (ओएसएससी) द्वारा 23 नवंबर 2022 को जारी इस विज्ञापन (सं.146/2022-6785) के अनुसार आर्ट्स, पीसीएम और सीबीजेड के लिए टीजीटी; हिंदी, संस्कृत, तेलुगू और उर्दू के लिए टीचर और फिजिकल एजुकेशन टीचर (पीईटी) के कुल 7540 पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों पर नियमित आधार पर भर्ती की जानी है।
OSSC Teacher Recruitment 2023: 7540 शिक्षक भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
ओडिशा शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन के के इच्छुक उम्मीदवार ओएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट, ossc.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 11 दिसंबर से चल रही है और उम्मीदवार आज यानि 15 जनवरी 2023 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन मोड में सबमिट कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवार पहले पंजीकरण करें और फिर पंजीकृत विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करके सम्बन्धित पद के लिए अपना अप्लीकेशन सबमिट करें।