Patna High Court Recruitment: कल बंद हो जाएगी विंडो, फटाफट करें पर्सनल असिस्टेंट भर्ती के लिए अप्लाई
Patna High Court Recruitment 2023 उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि केवल आधिकारिक वेबसाइट यानी www.patnahighcourt.gov.in पर दिए गए लिंक के माध्यम से ही ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। अन्य किसी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। यह लिंक 18.09.2023 को 2359 बजे तक एक्टिव रहेगा। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Sun, 17 Sep 2023 07:49 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क। Patna High Court Recruitment 2023: पटना हाईकोर्ट की ओर से हाल ही में पर्सनल असिस्टेंट पदों के पदों पर भर्ती निकाली गई है। फिलहाल इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। लेकिन आज से एक दिन बाद यानी कि 18 सितंबर, 2023 को इस वैकेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समाप्त कर दी जाएगी। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे बिना देरी किए फटाफट अप्लाई कर दें। 18 सितंबर, 2023 के बाद उन्हें दूसरा मौका आवेदन करने के लिए नहीं मिलेगा। फीस भुगतान करने के लिए उम्मीदवारों को 20 सितंबर, 2023 तक का समय दिया गया है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट https://patnahighcourt.gov.in पर जाकर यहां मौजूद लिंक पर क्लिक करके अप्लाई करना होगा।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें आधिकारिक सूचना
Patna High Court Recruitment 2023: पटना हाईकोर्ट पर्सनल असिस्टेंट भर्ती वैकेंसी डिटेल्स
जारी अधिसूचना के अनुसार, कुल 36 पदों पर भर्तियां होनी है। इनमें जनरल के लिए 15 और एससी कैटेगिरी के 6 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। वहीं, एसटी और ईबीसी के क्रमश: 6 और 1 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसके अलावा, बीसी और EWS के 4 और 3 पदों पर भर्ती होगी। इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य कैटेगिरी के अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 37 साल मांगी गई है। वहीं, अनारक्षित एवं ईडब्ल्यूएस (महिला) के लिए आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। बता दें कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 28 अगस्त, 2023 से शुरू हुई थी। वहीं, परसो भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो रही है। भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
यह भी पढ़ें: CGSLSA Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ में ट्रांसलेटर समेत अन्य पदों पर निकली भर्ती, इस डेट तक करें आवेदन