Patna High Court Steno Recruitment 2023: पटना हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, यहां पढ़ें डिटेल
Patna High Court Stenographer Recruitment 2023 पटना हाई कोर्ट की ओर से स्टेनोग्राफर के कुल 51 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 अगस्त 2023 से 24 अगस्त 2023 तक जारी रहेगी। अभ्यर्थी निर्धारित की गयी तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Thu, 03 Aug 2023 01:55 PM (IST)
Patna High Court Steno Recruitment 2023: जो अभ्यर्थी स्टेनोग्राफर बनना चाहते हैं और इसकी तैयारी कर रहे हैं उनके लिए बड़ी खबर है। पटना हाई कोर्ट की ओर से स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है। पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए 3 अगस्त 2023 से 24 अगस्त 2023 तक आवेदन पत्र भर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पटना हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर उपलब्ध हैं।
Patna High Court Stenographer Recruitment 2023: क्या है योग्यता
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10+2 (इंटरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण की हो। इसके साथ अभ्यर्थी ने अंग्रेजी शॉर्टहैंड एवं अंग्रेजी टाइपिंग में सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो और 6 महीने की अवधि वाला कंप्यूटर एप्लीकेशन डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। अंग्रेजी शॉर्टहैंड स्पीड 80 शब्द प्रतिमिनट तो वहीं अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड 40 शब्द प्रतिमिनट होनी चाहिए।
आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु पुरुष उम्मीदवारों के लिए 37 वर्ष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष तय की गयी है। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 के अनुसार की जाएगी। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
Patna High Court Stenographer Recruitment 2023: कैसे करें आवेदन
- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर Recruitment लिंक पर क्लिक करें।
- अब STENOGRAPHER RECRUITMENT EXAMINATION, 2023 के आगे व्यू लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर To Register पर क्लिक करके पंजीकरण करें।
- इसके बाद लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
- आवेदन शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।