Move to Jagran APP

PFC Recruitment 2023: यहां असिस्टेंट और चीफ मैनेजर समेत अन्य पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें फुल डिटेल

PFC Recruitment 2023 पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PFC) ने अपने आधिकारिक नोटिफिकेशन में यह स्पष्ट किया है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फॉर्म को बिना किसी गलती के पूरी सावधानीपूर्वक भरें। अगर कोई गड़बड़ी पकड़ में आने पर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जागएा।

By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Tue, 30 May 2023 05:09 PM (IST)
Hero Image
PFC Recruitment 2023: पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है।
 एजुकेशन डेस्क। PFC Recruitment 2023: पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PFC) ने असिस्टेंट और चीफ मैनेजर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। PFC ने यह वैकेंसी के संबंध में एम्प्लॉयमेंट न्यूज (27 मई-02 जून) 2023 में डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी किया था। वहीं, इन पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार www.pfcindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 06 जून, 2023 को या उससे पहले तक मौका है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

PFC Recruitment 2023: वैकेंसी डिटेल्स

जारी सूचना के अनुसार, डिप्टी मैनेजर प्रोजेक्ट 01, डिप्टी मैनेजर 01, डिप्टी मैनेजरएनर्जी efficiency प्रोजेक्ट 01, डिप्टी मैनेजर मॉनीटिरिंग 01, चीफ मेनेजर 04 समेत अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

PFC Recruitment 2023: इन तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तिथि: 17 मई, 2023

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 06 जून, 2023

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन करें आवेदन 

आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

 आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PFC) ने अपने आधिकारिक नोटिफिकेशन में यह स्पष्ट किया है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फॉर्म को बिना किसी गलती के पूरी सावधानीपूर्वक भरें। अगर, कोई गड़बड़ी पकड़ में आने पर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जागएा।

PFC Recruitment 2023: How To Apply: पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट- www.pfcindia.com (करियर पेज) पर जाना होगा। अब

बेसिक डिटेल्स, योग्यता, अनुभव के सफल रजिस्ट्रेशन के बाद, उम्मीदवार अधिसूचना में दिए गए स्व-सत्यापित दस्तावेजों को अपलोड कर सकते हैं। अब दस्तावेजों को सफलतापूर्वक अपलोड करने के बाद 500 रुपये के आवेदन शुल्क (गैर-वापसी योग्य) के ऑनलाइन भुगतान के लिए पेमेंट गेटवे पर जाएं। अब आवेदन शुल्क के सफल भुगतान के बाद आवेदन की अंतिम प्रस्तुति का चयन करें। इसके बाद भविष्य के लिए आवेदन पत्र और भुगतान पर्ची का प्रिंट-आउट अपने पास रख लें।