Move to Jagran APP

PFRDA Recruitment 2022: पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण ने निकाली 22 असिस्टेंट मैनेजर की भर्ती

PFRDA Recruitment 2022 विभिन्न विभागों में 22 ग्रेड ए ऑफिसर (असिस्टेंट) मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है। आवेदन की प्रक्रिया 15 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलेगी।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Mon, 12 Sep 2022 03:36 PM (IST)
Hero Image
पीएफआरडीए भर्ती 2022 के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट, pfrda.org.in पर करें।
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। PFRDA Recruitment 2022: पेंशन निधि में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने विभिन्न विभागों में ग्रेड ए ऑफिसर (असिस्टेंट) मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। प्राधिकरण द्वारा 9 सितंबर 2022 को जारी विज्ञापन (सं.02/2022) के अनुसार, जहां सामान्य विभाग में 15 रिक्तियां हैं तो वहीं फाइनेंस एण्ड एकाउंट्स में 2, आइटी में 1, रिसर्च (इकनॉमिक्स) में 1, लीगल में 2 और राजभाषा में 1 रिक्ति निकाली गई है। साथ ही, सामान्य विभाग की रिक्तियों को छोड़कर अन्य सभी विभागों की रिक्तियां अनारक्षित हैं, जबकि सामान्य विभाग के लिए असिस्टेंट मैनेजर की 22 रिक्तियों में से 4 ही अनारक्षित हैं और शेष 11 विभिन्न आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस) के लिए आरक्षित हैं।

PFRDA Recruitment 2022: आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर से होगी शुरू

पीएफआरडीए द्वारा ग्रेड ए ऑफिसर (असिस्टेंट मैनेजर) पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट, pfrda.org.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया 15 सितंबर 2022 से शुरू होगी और उम्मीदवार 7 अक्टूबर 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 1000 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग कटेगरी के उम्मीदवारों व सभी महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है।

PFRDA Recruitment 2022: आवेदन से पहले जानें योग्यता

सामान्य विभाग में ग्रेड ए ऑफिसर (असिस्टेंट मैनेजर) पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। फाइनेंस एण्ड एकाउंट्स के लिए स्नातक के साथ-साथ आइसीएआइ से एसीए/एफसीए या आइसीएआइ से एसीएस/एफसीएस या आइसीएएमआइ से एसीएमए/एफसीएमए उत्तीर्ण होना चाहिए। आइटी विभाग के लिए सम्बन्धित ट्रेड में बीई या किसी भी विषय में स्नातक के साथ कंप्यूटर या आइटी में कम से कम दो वर्ष की डिग्री जरूरी है। अन्य विभागों की जानकारी व भर्ती के अधिक विवरणों के लिए विज्ञापन लिंक पर जाएं।