Post Office Recruitment: उत्तर प्रदेश डाक विभाग में सबसे अधिक 4588 GDS की वेकेंसी, MP और तमिलनाडु में भी बंपर भर्ती
उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश तमिलनाडु बिहार झारखण्ड छत्तीसगढ़ हरियाणा दिल्ली राजस्थान और अन्य डाक सर्किल में कुल 44 हजार ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) की भर्ती (Post Office Recruitment 2024) के लिए अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तिथि 5 अगस्त तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन मोड में सबमिट कर सकते हैं।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय डाक विभाग द्वारा देश भर के डाक सर्किल में स्थित डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवकों के कुल 44 हजार के अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू की गई है। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण अधिकतम 40 वर्ष तक आयु वाले उम्मीदवार इस भर्ती (Post Office Recruitment 2024) के लिए निर्धारित अंतिम 5 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवारों को अपने निवास क्षेत्र से सम्बन्धित डाक सर्किल के लिए आवेदन करना होगा। डाक विभाग द्वारा विभिन्न डाक सर्किल के लिए रिक्तियों की संख्या जारी की गई हैं।
Post Office Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 4588 GDS की वेकेंसी
डाक विभाग द्वारा जारी GDS भर्ती (Post Office Recruitment 2024) अधिसूचना के मुताबिक उत्तर प्रदेश डाक सर्किल के लिए सबसे अधिक 4,588 रिक्तियां निकाली गई हैं। इसके बाद मध्य प्रदेश डाक सर्किल के लिए दूसरी सबसे अधिक 4,011 रिक्तियों की संख्या तथा तमिलनाडु सर्किल के लिए तीसरी सबसे अधिक 3,798 वेकेंसी निकाली गई है। विभिन्न डाक सर्किल के लिए विज्ञापित रिक्तियों की संख्या निम्नलिखित है:-
यह भी पढ़ें - Post Office GDS Recruitment: पोस्ट ऑफिस में 44 हजार ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए ये रहा आवेदन लिंक
सर्किल | वेकेंसी |
उत्तर प्रदेश | 4588 |
मध्य प्रदेश | 4011 |
तमिलनाडु | 3798 |
महाराष्ट्र | 3170 |
राजस्थान | 2718 |
बिहार | 2558 |
केरल | 2433 |
झारखण्ड | 2104 |
अन्य सर्किल के लिए अधिसूचना देखें |
Post Office Recruitment 2024: आवेदन 5 अगस्त तक
विभिन्न यूपी, एमपी, या किसी अन्य डाक सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को डाक विभाग लॉन्च किए गए कॉमन पोर्टल, indiapostgdsonline.cept.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा। आवेदन प्रक्रिया के 3 चरण है। सबसे उम्मीदवारों को पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा, फिर निर्धारित आवेदन शुल्क 100 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा और अंत में उम्मीदवारों को अप्लीकेशन सबमिट करना होगा। हालांकि, आवेदन से पहले उम्मीदवार इस भर्ती की अधिसूचना में दिए गए विवरणों की जांच कर लें।