PSB Recruitment: पंजाब एण्ड सिंध बैंक में 186 स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, ये रहा लिंक
Punjab and Sind Bank Recruitment 2023 देश के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक पंजाब एण्ड सिंध बैंक द्वारा विभिन्न विभागों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 183 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किए जाने का बाद आवेदन प्रक्रिया आज यानी बुधवार 28 जून 2023 से शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन 12 जुलाई तक सबमिट कर सकेंगे।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Wed, 28 Jun 2023 12:40 PM (IST)
Punjab and Sind Bank Recruitment 2023: सरकारी बैंक में नौकरी के इच्छुक बैंक एसओ भर्ती परीक्षाओं की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। देश के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक पंजाब एण्ड सिंध बैंक द्वारा विभिन्न विभागों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 183 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किए जाने का बाद आवेदन प्रक्रिया आज यानी बुधवार, 28 जून 2023 से शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन 12 जुलाई तक सबमिट कर सकेंगे। बैंक द्वारा जारी पीएसबीए एसओ नोटिफिकेशन के अनुसार सबसे अधिक 40 रिक्तियां आइटी मैनेजर की निकाली गई हैं, जबकि इसके बाद चार्टर्ड एकाउंटेंट की 30 और आइटी ऑफिसर की 24 वेकेंसी निकाली गई है।
Punjab and Sind Bank Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन, ये रहा लिंक
पंजाब एण्ड सिंध बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, punjabandsindbank.co.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव किए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 1003 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 177 रुपये ही है।
- पंजाब एण्ड सिंध बैंक PSB SO भर्ती 2023 अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक
- पंजाब एण्ड सिंध बैंक PSB SO भर्ती 2023 आवेदन लिंक