Railway Recruitment 2023: रेलवे में नई भर्ती को लेकर उम्मीदवारों ने फिर छेड़ा डिजिटल आंदोलन
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा राज्य सभा में 4 अगस्त 2023 को दिए गए भाषण के मुताबिक भारतीय रेल के सभी जोन को मिलाकर में 2.5 लाख पद खाली हैं। पिछले 5 वर्षों में किसी बड़ी भर्ती (Railway Recruitment 2023) का विज्ञापन जारी न होने से नाराज देश भर के उम्मीदवारों ने एक बार फिर से डिजिटल आंदोलन छेड़ा है।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Thu, 30 Nov 2023 04:07 PM (IST)
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रेल अपने विशाल नेटवर्क और 15 लाख से अधिक कर्मचारियों के चलते विश्व में 8वां सबसे बड़ा नियोक्ता है। ऐसे में सेवानिवृत्ति या अन्य कारणों से हर साल हजारों पद खाली होते हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा राज्य सभा में 4 अगस्त 2023 को दिए गए भाषण के मुताबिक भारतीय रेल के सभी जोन को मिलाकर में 2.5 लाख पद खाली हैं। इनमें से 2.48 लाख ग्रुप सी के पद हैं, जबकि 2070 ग्रुप बी व ग्रुप सी के हैं।
हालांकि, इन पदों को भरे जाने को लेकर एकसाथ चयन प्रक्रिया शुरू किए जाने के विपरीत रेल मंत्री ने कहा था कि भर्ती एक सतत प्रक्रिया और विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आवश्यकता के अनुसार विज्ञापन जारी किया जाएगा।दूसरी तरफ, रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा वर्ष 2019 के में निकाली गई जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट लोको पायलट (ALP), नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी (NTPC), ग्रुप डी, आदि की कुल 1.5 लाख से अधिक पदों की भर्तियों के आयोजन के बाद से अभी तक किसी बड़ी भर्ती का विज्ञापन अभी तक जारी नहीं किया है। इसी को लेकर रेलवे में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले देश भर के उम्मीदवारों ने एक बार फिर से डिजिटल आंदोलन छेड़ा है।
विभिन्न राज्यों के उम्मीदवार विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से रेलवे में नई भर्ती निकाले जाने मांग कर रहे हैं। इन उम्मीदवारों द्वारा सोशल मीडिया पर हैशटैग #Modiji_Railway_Vacancy_Do के साथ लगातार पोस्ट किए जा रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक उम्मीदवारों ने आज यानी बृहस्पतिवार, 30 नवंबर की सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक, सिर्फ 5 घंटे में ही, 7 लाख से अधिक ट्वीट अकेले ‘एक्स’ प्लेटफॉर्म पर दिए दिए।
Railway Recruitment 2023: उत्तर रेलवे में सबसे अधिक वेकेंसी
वहीं जोन वाइज वेकेंसी की बात करें मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर रेलवे में फिलहाल सबसे अधिक 37 हजार से अधिक रिक्तियां हैं। इसके बाद पूर्व रेलवे में 28 हजार, मध्य रेलवे में 27 हजार, उत्तर मध्य रेलवे में 17 हजार और पूर्व मध्य रेलवे व पूर्वोत्तर सीमा रेलवे में 15-15 हजार वेकेंसी हैं।
यह भी पढ़ें - Dak Vibhag Bharti 2023: डाक विभाग में 1899 पदों पर हो रही भर्ती, 10वीं से स्नातक उत्तीर्ण कर सकते हैं अप्लाई