Railway Recruitment: आरआरसी जयपुर ने अप्रेंटिस के 1646 पदों पर किया भर्ती का एलान, आवेदन 10 जनवरी से होंगे शुरू
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) जयपुर की ओर से अप्रेंटिसशिप के 1646 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी 2024 से शुरू होकर 10 फरवरी 2024 तक पूर्ण की जाएगी। जो उम्मीदवार 10वीं के साथ आईटीआई उत्तीर्ण है वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है।
By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Mon, 08 Jan 2024 06:44 PM (IST)
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ा मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) जयपुर की ओर से अप्रेंटिसशिप पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी 2024 से शुरू की जाएगी।
जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्यता रखते हैं वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकेंगे। ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2024 तय की गयी है।
RRC Jaipur Apprentices 2024: कौन ले सकेगा भर्ती में भाग
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं/ मैट्रिक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवार ने संबंधित ट्रेड में आईटीआई भी पास किया हो। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 10 फरवरी 2024 के अनुसार की जाएगी।इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों अन्य सभी श्रेणियों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। एससी/ एसटी पीडब्ल्यूबीडी/ महिला उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।