Move to Jagran APP

Railway Recruitment 2024: रेलवे में ग्रुप डी पदों पर हो रही भर्ती, 30 नवंबर तक रहेगा आवेदन का मौका

आरआरसी प्रयागराज की ओर से स्काउट्स एवं गाइड्स कोटा के अन्तर्गत ग्रुप D के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए 30 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए योग्यता के साथ स्पोर्ट्स से जुड़ी योग्यता को पूरा करते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Sun, 03 Nov 2024 03:37 PM (IST)
Hero Image
Railway Recruitment 2024 के लिए यहां से करें अप्लाई।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे में सरकारी नौकरी करने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। आरआरसी प्रयागराज की ओर से स्काउट्स एवं गाइड्स कोटा के अन्तर्गत ग्रुप D के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू हो गई है जो 30 नवंबर 2024 तक जारी रहेगी। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इन तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcpryj.org पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी आवेदन का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवाया गया है जिस पर क्लिक करके आप आसानी से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

कौन ले सकता है भर्ती में भाग

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। स्नातक या परास्नातक डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों के लिए 50 फीसदी अंकों की अनिवार्यता नहीं है।

टेक्निकल पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने हाई स्कूल/ SSLC और आईटीआई उत्तीर्ण किया हो या हाई स्कूल / SSLC के साथ अप्रेंटिसशिप पूर्ण की हो। इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु पदानुसार 30/ 33 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

इन स्टेप्स से करें आवेदन

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको नोटिफिकेशन में जाना है।
  • अब आपको भर्ती से सम्बंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • नए पेज पर अभ्यर्थी पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
  • पंजीकरण के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
  • अंत में उम्मीदवारों निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

एप्लीकेशन फीस

इस भर्ती में आवेदन के साथ उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी/ एक्स सर्विसमैन/ दिव्यांग/ अल्प संख्यक/ आर्थिक पिछड़ा वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस जमा करना होगा।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Police Constable Vacancy: उत्तराखंड में पुलिस कॉन्स्टेबल के 2000 पदों पर भर्ती का एलान, 8 नवंबर से शुरू होंगे आवेदन