Railway Recruitment 2024: RRC गोरखपुर ने निकाली 1104 अप्रेंटिस की भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 11 जुलाई तक
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) गोरखपुर ने विभिन्न वर्कशॉप में फिटर वेल्डर इलेक्ट्रिशियन कारपेंटर पेंटर मशीनिस्ट और टर्नर ट्रेड में कुल 1104 अप्रेंटिस की भर्ती (Railway RRC Gorakhpur Recruitment 2024) के लिए अधिसूचना 12 जून को जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार NER की आधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आखिरी तारीख 11 जुलाई निर्धारित है।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे अप्रेंटिस के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। पूर्वोत्तर रेलवे के रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (RRC) गोरखपुर ने जोन के अंतर्गत आने वाले विभिन्न वर्कशॉप/यूनिट में अप्रेंटिस की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। सेल द्वारा 12 जून को जारी अधिसूचना (सं. NER/RRC/Act Apprentice/2024-25) के अनुसार विभिन्न वर्कशॉप में फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर, पेंटर, मशीनिस्ट और टर्नर ट्रेड में कुल 1104 अप्रेंटिस की भर्ती की जानी है।
साथ ही, RRC गोरखपुर की अधिसूचना के मुताबिक जिन वर्कशॉप/यूनिट के लिए भर्ती निकाली गई है, उनमें मेकेनिकल वर्कशॉप गोरखपुर, सिग्नल वर्कशॉप गोरखपुर कैंट, ब्रिज वर्कशॉप गोरखपुर कैंट, मेकेनिकल वर्कशॉप इज्जतनगर, डीजल शेड इज्जतनगर, कैरिज एण्ड वैगन इज्जतनगर, कैरिज एण्ड वैगन लखनऊ जंक्शन, डीजल शेड गोंडा और कैरिज एण्ड वैगन वाराणसी शामिल हैं। इन सभी वर्कशॉप/यूनिट के लिए निकाली गई ट्रेड के अनुसार अप्रेंटिस की रिक्तियों के लिए अधिसूचना देखें।