Move to Jagran APP

कोंकण रेलवे में स्टेशन मास्टर, टेक्नीशियन समेत अन्य पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक्सटेंड, अब 21 अक्टूबर तक भर सकते हैं फॉर्म

कोंकण रेलवे भर्ती 2024 (Employment Notification No. CO/P-R/01/2024) के लिए आवेदन की लास्ट डेट को 21 अक्टूबर तक एक्सटेंड कर दिया है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से तय तिथियों के अंदर ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए लिंक से भी फॉर्म भर सकते हैं।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Mon, 07 Oct 2024 01:35 PM (IST)
Hero Image
Konkan Railway Recruitment 2024 के लिए यहां से करें अप्लाई।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। कोंकण रेलवे में इंजीनियर, टेक्नीशियन, स्टेशन मास्टर समेत कई पदों पर भर्ती चल रही है। इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 7 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई थी जिसे अब एक्सटेंड कर दिया गया है। जो अभ्यर्थी किसी कारणवश अभी तक फॉर्म नहीं भर सके थे वे अब आसानी से 21 अक्टूबर 2024 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट konkanrailway.com पर जाकर भरा जा सकता है। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

पात्रता एवं मापदंड

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का पदानुसार 10वीं/ SSLC/ ITI/ संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिग्री- डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन आदि उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 36 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

कैसे करें आवेदन

इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नए पोर्टल पर To Register लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें। इसके बाद Already Registered? To Login पर क्लिक करके आवेदन प्रकिया पूर्ण कर लें। अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

Konkan Railway Recruitment: आवेदन लिंक

आवेदन पत्र भरने के साथ अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क 850 रुपये (GST सहित) अवश्य जमा करें तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन एवं महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए बिना किसी शुल्क यानी कि निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- RRB Technician Bharti 2024: रेलवे में टेक्नीशियन के 14 हजार पदों के लिए आवेदन पुनः हुए स्टार्ट, 16 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाई